शानदार Family इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Rizta Launched, जानिए कीमत और सुविधा क्या है

Ather Rizta Launched : इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली बड़ी कंपनी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम Ather Rizta है। यह एक फॅमिली स्कूटर है जिसमे आपकी पूरी फॅमिली एक साथ सफर कर सकते हो। इसमें आपको 56 लीटर का स्टोरेज स्पेस मिलता है जो बहुत सामान रखने के काम आ सकता है। इसकी प्राइस 1.10 लाख रुपये से स्टार्ट होती है।

अगर आप भी एक अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते है तो आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिए जिसमे आपको Ather Rizta लॉन्च ,Ather Rizta स्पेसिफिकेशन, Ather Rizta प्राइस, Ather Rizta बैटरी एंड माइलेज सभी के बारे में जानकारी देंगे।

एक और शानदार Family इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Rizta Launched, जानिए कीमत और सुविधा क्या है

Ather Rizta Electric Scooter Launch Date :

Ather Rizta Electric Scooter को इंडियन बाजार में 6 April 2024 को ऑफिसियल लॉन्च कर दिया गया है। परन्तु अभी डिलीवरी नहीं मिलेगी इसके लिए आपको थोड़ा वेट करना पड़ेगा।

Ather Rizta Electric Scooter Features :

Ather Rizta में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर और डिजिटल स्पीडोमीटर मिलते है। इसमें आपको बैटरी लेवल इंडिकेटर, घडी , स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और जीपीएस सिस्टम मिलता है। अन्य सुविधा में Traction Control, TFT Display, Autohold, Magic Twist, Skid Control, ESS, Fall Safe जैसे फीचर्स मिलते है।

लाइट की बात करे LED हेडलाइट,टेल लाइट,और टर्न सिग्नल सभी मिलते है। साथ में USB चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है।

स्टोरेज की बात करे तो 22 L फ्रोंट स्टोरेज के साथ अंडर सीट 34 लीटर का स्टोरेज मिलता है। जिसमे आप बहुत सारा सामान ले जा सकते हो।

Ather Rizta Electric Scooter Range, Battery

Ather Rizta का नया फॅमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट में आता है जिसमे दो बैटरी कैपेसिटी के साथ आता है। पहला वेरिएंट है Ather Rizta S जो की 2.9 kWh बैटरी कैपेसिटी वाला मॉडल है जिसमे एक बार फूल चार्ज करने में 123 KM की रेंज तक चलता है। और दूसरा है Ather Rizta Z मॉडल 3.7kWh बैटरी के साथ 160 km तक चलता है।

Ather Rizta S मॉडल में 0-80 % चार्ज होने में 6 hr 40 min का समय लगत है। और Ather Rizta Z मॉडल को 0-80 % चार्ज होने में 4 hr 30 min का समय लगता है।

शानदार Family इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Rizta Launched, जानिए कीमत और सुविधा क्या है

Ather Rizta Electric Scooter Top Speed :

Ather Rizta के सभी मॉडल में 80 kmph की top speed मिलती है।

Ather Rizta Electric Scooter Price In india :

Ather Rizta s बेस मॉडल 1.10 लाख रूपये से शुरू होता है। Ather Rizta z मॉडल में 2 वेरिएंट है। एक है जिसमे 2.9 kWh Battery मिलती है उसकी प्राइस 1.25 लाख रुपये है और उसके टॉप मॉडल जिसमे 3.7 kWh Battery मिलती है उसकी प्राइस 1.45 लाख रुपये है। साथ में सात कलर कॉम्बिनेशन में उपलब्ध है।

Ather Rizta को खरीदना चाहते है तो अभी ख़रीदे क्योकि कंपनी ने बयान दिया है की थोड़े समय के बाद इसकी कीमत में बढ़ावा हो सकता है।

Ather Rizta Electric Scooter Safety Features:

Ather Rizta की सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इसमें Central Locking System मिलता है। साथ में Hill Assist, Anti Theft System, Stand Alarm, और GPS & Navigation सिस्टम मिलता है।

Ather Rizta Electric Scooter Brake and Suspension :

Ather Rizta स्कूटर में 12 इंच के एलाय व्हील मिलते है। साथ में ब्रेक की बात करे तो इसमें CBS ब्रैकिंग सिस्टम के साथ आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक मिलती है।

सस्पेंशन की बात करे तो आगे साइड में Telescopic Forks और पीछे साइड में Monoshock Absorbers मिलते है।

एक और शानदार Family इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Rizta Launched, जानिए कीमत और सुविधा क्या है

अगर आप Ather Rizta को खरीदना चाहते हो तो आप नजदीक के शोरूम या डीलर के पास जा कर ले सकते है। या ऑफिसियल वेबसाइट पर प्रे बुकिंग कर सकते है। कंपनी का कहना है की जुलाई महीने से डिलीवरी शुरू हो जाएगी।

तो इस आर्टकिल में हमने आपको Ather Rizta के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी है आशा करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी। अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

also Read : VIDA V1 Plus Electric Scooter: Price, Features, Range 2024

Top Selling Electric Cars in India 2024 : टाटा ने तोडा रिकॉर्ड

Leave a Comment