Bajaj Pulsar NS125 : बजाज कंपनी का नाम सुनते ही सबके दिमाग में पल्सर बाइक की छवि बन जाति है।बजाज पल्सर बाइक इंडिया में बहुत फेमस है।इसी लिए बजाज कंपनी ने Bajaj Pulsar NS125 लॉन्च किया है।जो की एक शानदार लुक और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है और इसके प्राइस की बात करे तो एक दम नॉर्मल है ।
अगर कोई नई बाइक लेने की सोच रहा हो उसे एक बार यह बाइक के बारे में जरूर देखना चाहिए। तो चलिए यह आर्टिकल में बजाज पल्सर एनएस125 फीचर्स और प्राइस और अन्य चीजों के बारे में जानते है।
Bajaj Pulsar NS125 On Road Price:
Bajaj Pulsar NS125 एक अट्रैक्टिव लुक वाली बाइक है। जिसे भारतीय बाजार में दो वेरिएंट और चार कलर में पेश किया गया है। पहले वेरिएंट की कीमत 1,18,724 है,और दूसरे वेरिएंट की कीमत 1,21,426 है।जो की दिल्ली का ऑन रोड प्राइस है। अपने अपने एरिया का ऑन रोड प्राइस चेक करेने के लिए अपने नजदीकी डीलर से संपर्क करे या तो ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना पिनकोड डालके चेक कर सकते हैं।
Bajaj Pulsar NS 125 Features :
bajaj pulser NS125 ke फीचर्स की बात करे तो इसमें LED इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। जिसमे डिजिटल ओडोमीटर,स्पीडोमीटर, फ्यूल इंडिकेटर, टेकोमीटर, स्टैंड अलार्म और स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी जैसे की कॉल अलर्ट,एसएमएस अलर्ट और साथ मै चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट मिलने वाला है।
Bajaj Pulsar NS125 Engine :
bajaj pulsar NS125 के इंजन की बात करे तो इसमें 124.45 CC का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। इसके मैक्सिमम पावर की बात करे तो 8500 rpm पर 11.8 bhp पावर पैदा करता है।मैक्सिमम टॉर्क की बात करे तो यह 7000 rpm पर 11Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में 5 स्पीड मैनुअल गियर ट्रांसमिशन मिलता है। माइलेज की बात करे तो 46.9 kmpl का देता है। इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
Bajaj Pulsar NS125 Brakes :
बजाज पल्सर ns125 में CBS ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। आगे के व्हील में 240mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है।और पीछे के व्हील में 130 mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है।
Bajaj Pulsar NS125 Suspension :
इसमें सस्पेंशन कार्य के लिए आगे के साइड में टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे के साइड में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
Bajaj Pulsar NS125 Rival :
bajaj pulser NS125 का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला हीरो xtreme 125R और honda CBR 125 के साथ है।
अन्य आर्टिकल पढ़े:
Maruti Alto 800 : नए अवतार और नए फीचर्स के साथ होगा लॉन्च
Hero Xtreme 125R 2024 : अब Apache का खेल खत्म,जानिए फीचर्स और प्राइस