Bajaj Pulsar NS400 Launch : बजाज कंपनी ने एक और नए मॉडल Bajaj Pulsar NS400 को लॉन्च काने का तारीख अनाउंस कर दिया है। बहुत जल्द ही बजाज के सभी शोरूम में भीड़ देखने मिलेगी।
Bajaj Pulsar NS200 मॉडल ने मार्केट में बहुत ही धमाका मचाया हुआ है। ऐसे में कंपनी एक और प्रीमियम मॉडल लांच करने जा रहा है। तो चलिए Bajaj Pulsar NS400 Launch के बारे में जानते है।
Bajaj Pulsar NS400 Launch Date :
बजाज कंपनी ने कुछ कहे बिना ही बड़ा धमाका कर दिया है। कंपनी ने बताया है की वह 3 May को एक नया मॉडल लॉन्च करने वाले है। जो की Bajaj Pulsar NS400 ही सकती है।
NS सीरीज क नाम से ही एक स्पोर्ट बाइक अंदाजा लग जाता है। जिसके NS 200 मॉडल को लोको ने बहुत ही पसंद किया था। ईसिस लिए कंपनी अपने बाइक के प्रीमियम केटेगरी में भी लॉन्च करने वाली है।
तो चलिए जानते है इस बाइक में क्या क्या फीचर्स मिलने वाले है।
Bajaj Pulsar NS400 Features :
बजाज के इस मॉडल में अभी तक के सभी मॉडल से अधिक फीचर देखने को मिल सकते है। क्यों की यह एक प्रीमियम बाइक रेंज में आने वाली बाइक हॉगी।
फीचर्स की बात करे तो इसमें Bajaj Dominar 400 के समान फीचर्स मिलने वाले है जिसमे फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने वाला है। जसिमे ओडोमीटर,स्पीडोमीटर,टेकोमीटर सभी डिजिटल मिलने वाला है। साथ में डिजिटल फ्यूल गेज मिलेगा। दो डिजिटल ट्रिपमीटर मिलेंगे।
अन्य फीचर्स में मोबाइल अप्प कनेक्टिविटी मिलेगी। साथ में DRLs और AHO सिस्टम मिलेगा। LED हेडलाइट, टेल लाइट और टर्न सिग्नल मिलेगा।
Bajaj Pulsar NS400 Engine :
बजाज के इस मॉडल में इंजन की बात करे तो इसमें डोमिनार के समान 399 CC का लिक्विड कूल्ड BS6 टाइप का पेट्रोल इंजन दी जाने की आशा है।
हालाकि कंपनी ने ऑफिशियली कोई बयां नहीं दिया है। अब देखते है कोनसा इंजन दे कर सबको चौका देते है।
Bajaj Pulsar NS400 Brake and Suspension :
बजाज पल्सर NS400 में ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें ड्यूल चैनल ABS सिस्टम मिलेगा साथ में दोनों पिहये में डिस्क ब्रेक मिलेगी। और साथ में टुब लेस टायर मिलेंगे।
सस्पेंशन की बात करे तो आगे साइड में comprise inverted forks और पीछे साइड में monoshock अब्सॉरबेर टाइप का सस्पेंशन मिलेगा।
Bajaj Pulsar NS400 Price in India :
Bajaj Pulsar NS400 के कीमत की बात करे तो अंदाजित रूप से 2 लाख से 2.15 लाख रुपये हो सकती है।
Bajaj Pulsar NS400 Rivals :
Bajaj Pulsar NS400 के भारत में लॉन्च होते ही इसका सीधा मुकाबला प्रीमियम बाइक जैसे की Hero Mavrick 440, Honda Hness CB350 & Yezdi Roadster जैसी बाइक के साथ होने वाला है।
तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और नए अपडेट के लिए फिर से विजिट करे।
Also Read : Hero Xtreme 160R शानदार फीचर्स के साथ इंडिया में धूम मचा रही है
–Ducati Streetfighter V4 and V4S इंडिया में हो गई लॉन्च, जानिए कीमत और सुविधाएं