Best Smartphone Under 30000: स्मार्टफोन की दुनिया में 30000 के अंदर कई सारे स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं अगर आप 30K से कम कीमत में बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें इस लेख में हम आपको कुछ Best smartphone under 30000 के बारे में बताने वाले है। जो एक बेहतरीन और पावरफुल स्मार्टफोन माना जाता है।
Best Smartphone Under 30000:
आज हम आपको जो 30000 से कम कीमत वाले बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जिनमें oneplus, xiaomi, realme, techno, poco, honor जैसे ब्रांड्स के फोन शामिल है।
1. OnePlus Nord 3 5G
भारत में oneplus ने कुछ महीना पहले oneplus nord 3 5G लॉन्च किया था। इस फोन में एक शानदार डिजाइन दी गई है जो 30000 के अंदर में काफी अच्छा माना जा रहा है। इस फोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले है। मीडियाटेक डायमेंशनल 9000 प्रोसेसर है 8GB रैम है और 128GB स्टोरेज, 5000mAh बैटरी है और इसमें कई शानदार फीचर दिए गए हैं अगर इस फोन की कीमत की बात करें तो। यह ₹28999 में मिलता है
2. Xiaomi Redmi Note 12 Pro+ 5G
अगर आप 30 हजार रुपये से कम कीमत में दमदार और शानदार स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो Xiaomi Redmi Note 12 Pro+ 5G आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है क्योंकि इस फोन में 7.63 इंच प्रो मॉडल डिस्प्ले है। और 120Hz रिफ्रेश रेट है। प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंशन 1080 SoC है। इसमें 4980 एमएएच की बैटरी है और इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है और 200 एमपी + 8 एमपी + 2MP का रियर कैमरा मिलता है, जो काफी शानदार है। इसकी कीमत की बात करें तो यह ₹23000 में उपलब्ध है।
3. Poco X6 Pro
अगर हम Best Smartphone Under 30000 रुपये से कम कीमत वाले मोबाइल फोन की बात करें तो Poco X6 Pro स्मार्टफोन का नाम सबसे पहले आता है। इसमें डिस्प्ले 6.67 इंच का है। डाइमेंशन 8300 अल्ट्रा का दमदार चिपसेट दिया गया है। यह 5G कनेक्टिविटी के साथ उपलब्ध है। इसमें 67W फास्ट चार्जर और 64pm प्राइमरी कैमरा है और इसमें कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो यह ₹26999 में मिलता है जिसे आप किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट से आसानी से खरीद सकते हैं।
4. Honor 90
30,000 रुपये से कम कीमत में Honor 90 एक शानदार स्मार्टफोन है। Honor 90 का डिजाइन काफी शानदार है। यह देखने में काफी अच्छा लगता है, इसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले है और यह 1200×2664 पिक्सल के हाई रेजोल्यूशन के साथ उपलब्ध है। इस फोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा है। Honor 90 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें 5000mAh की बैटरी है, अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह ₹25990 में उपलब्ध है।
5. Realme 11 Pro+5G
स्मार्टफोन की दुनिया में रियलमी का फोन भी काफी अच्छा माना जाता है. Realme 11 Pro+ 5G शानदार डिजाइन वाले 100MP कैमरे वाला फोन है। पिछले कुछ महीनों पहले Realme ने Realme 11 Pro+ 5G कनेक्टिविटी लॉन्च की है। इस फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले है। OLED डिस्प्ले दिया गया है जो काफी बड़ा है, इसका रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है, यह फुल HD डिस्प्ले रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है, फोन का टच सैंपलिंग रेट 360Hz है, इसमें 5000mAh की बैटरी है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह ₹25000 में मिलता है
6.Techno Camon 20 Premier 5G
भारत में ₹30000 से कम कीमत वाले स्मार्टफोन में Techno Conan 20 premier 5G का नाम भी शामिल है जिसकी कीमत ₹29900 है यह फोन में 8GB रैम और 112 जीबी स्टोरेज मिलता है techno convent 20 premier 5G design और display के मामले में भी काफी अच्छा है। इसमें 6. 67 inch FHD + 26400 × 1080 पिक्सल मॉडल का एक शानदार डिस्प्ले मिलता है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है।
read more : डुअल रियर कैमरा के साथ Motorola Edge 40 Neo भारत में लॉन्च: जाने कीमत