Hero Xtreme 125R 2024: Hero कंपनी का इंडिया में अपना एक अलग मार्केट है।अभी तक बहुत सारी बाइक्स हीरो कंपनी ने लॉन्च किया है परंतु पहली बार Hero Xtreme 125R एक स्पोर्ट बाइक को कम कीमत में लॉन्च किया है। इसका धांसू लुक और दमदार फीचर्स देख के लग रहा है अब इसके अलावा मार्केट में कोई अच्छी और बजट फ्रेंडली कोई बाइक नही है।
अगर आप भी एक स्पोर्ट बाइक खरीदने का सपना रखते हो तो इससे अच्छी कोई बाइक हो नही सकती। 125सीसी में आप स्पोर्ट बाइक लेने की सोच रहे हो तो यह एक बेहतरीन विकल्प है।तो इस आर्टिकल में हीरो xtream 125R के बारे में डिटेल्स में जानते है।
Hero Xtreme 125R 2024 On Road Price :
Hero Xtreme 125R एक स्पोर्ट लुक और अट्रैक्टिव बाइक है जिसे 3 कलर और 2 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके कलर की बात करे तो कोबाल्ट ब्लू,फायरस्टॉर्म रेड,स्टेलियन ब्लैक में उपलब्ध है। इसकी प्राइस की बात करे तो हीरो xtrem 125R IBS ki price 95,000 रुपिया है और XTREAM 125R ABS की प्राइस 99,500 रुपिया है। यह प्राइस x-showroom दिल्ली की है।
यह बाइक 125सीसी में आने वाली सबसे सस्ती स्पोर्ट लूक बाइक है।
Hero Xtreme 125R 2024 Features :
Hero xtream 125R के फीचर्स की बात करे तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेट क्लस्टर मिलने वाला है। जिसमे डिजिटल ओडोमीटर ,स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, खतरा चेतावनी सूचक, समय, ट्रिपमीटर सब कुछ मिलने वाला है।
अन्य फीचर्स की बात करे तो इसमें स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी भी मिलने वाली है।
Hero Xtreme 125R 2024 Engine:
इस में 125 सीसी का एयर कूल्ड 4 स्टॉक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसके टॉप पावर की बात करे तो 8250 RPM पर 11.4 BHP POWER जनरेट करता है। इसके max टॉर्क की बात करे तो 6500 RPM पर 10.5 Nm टॉर्क पैदा करता है।इसमें 5 स्पीड गियर मिलेगा।
Hero Xtreme 125R 2024 Mileage:
यह एक शानदार बाइक है और बजट में भी है तो इसका माइलेज भी अच्छा होना चाहिए। इसका माइलेज है 66 केएमपीएल (kmpl). और टॉप स्पीड 100 kmph है।
Hero Xtreme 125R 2024 Suspension and Break:
Hero xtreme 125R बाइक में आगे की साइड में कन्वेशनल फॉर्क टाइप का सस्पेंशन दिया है। पीछे की साइड में हाइड्रोलिक शोक अब्जॉर्बर टाइप का सस्पेंशन दिया गया है।
ब्रेक की बात करे तो आगे डिस्क ब्रेक दिया गया है जिसमे CBS में 240mm डायमीटर का डिस्क और ABS में 276mm डायमीटर का डिस्क दिया गया है। पीछे के साइड में CBS 130 mm के डायमीटर के साथ ड्रम दिया गया है।
अन्य पढ़े : Maruti Alto 800 : नए अवतार और नए फीचर्स के साथ होगा लॉन्च