Hyundai Exter 27 की धमाकेदार माइलेज ओर जबरदस्त इंजन के साथ टॉप क्लास फीचर्स सिर्फ 6 लाख की कीमत में आज ही ख़रीदे 

Hyundai Exter 27 -Hyundai Exter27  को इसी साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था।  यह भारतीय बाजार में सबसे किफायती कार में से एक है जो कई प्रकार की सुविधाओं और शक्ति के साथ आती है। Hyundai Exter 27 अगर आपका बजट कम है तो आप इस कार को आसानी से खरीद सकते है क्युकी इस कार में जो महंगी गाड़ी में फीचर्स होते है वो लौ मॉडल में भी अवेलबल हैं हम आगे इस आर्टिकल्स में विस्तार से पढ़ेंगे की इस कार के खाश फीचर्स और यह कार हमे क्यों लेनी चाइये और आप जानते होंगे की हुंडई मोटर कंपनी भारत की सबसे बड़ी तीसरी कंपनी में से एक है | 

Hyundai Exter की इंडिया में कीमत :-

 Hyundai Exter की कीमत की बात करे तो इसकी सबसे लौ मॉडल की कीमत  5.90  लाख रूपये से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की बात करे तो 10.15  लाख रूपये है और यह आपने जो कीमत ऊपर लाइन में पड़ी है वह कीमत एक्स शोरूम की कीमत है

Hyundai Exter 27
Hyundai Exter 27

आपको मालूम होगा की इसमें  इंश्योरेंस   रोड टैक्स, रजिस्ट्रेशन की कीमत अलग से होगी एंड यह कीमत हर राज्य में अलग अलग होती है और अगर हम फिक्स कीमत की बात करे तो वो आप पर निर्भर है आप कोनसा वैरिएंट खरीदते है इसमें पेट्रोल या सीएनजी  ट्रांसमिशन और ईंधन विकल्प और मॉडल पर निर्भर करता है 

Hyundai Exter  27 Features List :-

आप इस पैराग्राफ में पढ़ेंगे Hyundai Exter  27 के सभी फीचर्स के बारे में    तो चलिए अब हम आपको सम्पूर्ण जानकरी देंगे Hyundai Exter के वो शानदार फीचर्स, जो इसे इतना खास क्यों है 

1. Hyundai Exter 27 Mileage :- 

हुंडई कंपनी हमे जानकरी देती है की  1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 19.4 kmpl का माइलेज और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 19.02 kmpl का माइलेज देती है। जबकि CNG संस्करण के साथ है यह इंजन 27.1 किलोमीटर की रेंज की जानकरी हमे कंपनी देती है  ‌अगर किसी के पास कम बजट हो तो सबसे बड़ी चिंता होती है माइलेज. इस मामले में भी एक्सटर निराश नहीं करता. क्युकी 20 किलोमीटर से ज्यादा का माइलेज से आप आसानी से कम खर्चे में गुम सकते है 

Hyundai Exter 27 car
Hyundai Exter 27 car

2 . कार का लुक: 

Hyundai Exter :- का लुक जबरदस्त है इसकी बोनट की बात करे तो काफी लाजवाब है  और इसके हैंडलैम्प की तो बात ही नंही होती है और इसका अंदर का एक्सटेरियर बोनट काफी लाजवाब एंड फ्रैंडली है अगर आगे से लुक की बात करे तो दिल जीत लेती है 

3 . कंफर्टेबल केबिन:- 

एक्सटर केबिन की बात करे तो काफी स्पेसियस और कंफर्टेबल है.अगर कहि  लम्बी यात्रा पर जाना है तो  अब थकाऊ नहीं रहेंगी क्युकी  आराम से बैठकर जा सकते है और इसमें काफी  एडवांस फीचर्स आपको देखने मिलेंगे जैसे  कूलिंग ग्लव बॉक्स और वायरलेस चार्जर  ,पानी की बोतल रखने के लिए स्पेस और आप आराम से लंबा सफर को एन्जॉय क्र सकते है 

Hyundai Exter 27  model
Hyundai Exter 27 model

4 . TOP  Feature Hyundai Exter :-  

इसमें म्यूजिक की बात करे तो . 8-इंच की टचस्क्रीन सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, और रियरव्यू कैमरा इन फीचर से आप आपकी यात्रा को  आराम दायक बना सकते है .और अगर हम  टॉप मॉडल्स  की बात करे तो उसमे सनरूफ भी मिलता है,सनरूफ पूरा ओपन है 

5 . CAR  Safety :- 

आपको यह बताने में ख़ुशी हो रही है Hyundai Exter आपकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखती है. क्युकी इसमें 6 एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो हर मोड़ ,अत्यधिक ट्राफिक , स्पीड ,खतरनाक मोड पर आपकी रक्षा करते हैं.

Hyundai Exter 27 new Car
Hyundai Exter 27 new Car

6. Hyundai Exter Engine :-

 Hyundai Exter: हुंडई मोटर ने भारतीय बाजार में अपनी प्रतिष्ठित कार निर्माता कंपनियों में से तीसरी सबसे बड़ी स्थान प्राप्त कर ली है। हुंडई मोटर्स के पास एक एसयूवी और कार का एक बेहतरीन पोर्टफोलियो है। पिछले साल, Hyundai Exter मोटर्स ने अपनी एक्सटर नामक एक शानदार एसयूवी को सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च किया, जो अब भारतीय बाजार में बहुत प्रशंसा प्राप्त कर रही है।

Hyundai Exter एक ऐसी एसयूवी है जो इस सेगमेंट में अन्य गाड़ियों के मुकाबले बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। इसके साथ ही, यह गाड़ी टॉप क्लास सुरक्षा फीचर्स के साथ भी लैस है, जो कि इस कीमत पर किसी भी अन्य गाड़ी में नहीं मिलते हैं।

Hyundai Exter Price In India

Hyundai Exter की कीमत भारतीय बाजार में 6 लाख रुपए से शुरू होती है और यह 10.15 लाख रुपए के एक्स शोरूम में उपलब्ध है। हाल ही में ही Hyundai Exter ने भारतीय बाजार में एक लाख से अधिक यूनिटों की बुकिंग के आंकड़े को पार कर लिया है।

Hyundai Exter Features List

Hyundai Exter की सुविधाओं में बहुत सारे शानदार फीचर्स हैं। इसमें 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, समय डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 60 से ज्यादा कनेक्ट कार तकनीकी शामिल हैं। इसके अलावा, यह वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, सिंगल पेन सनरूफ, फुटवेल लाइटिंग, रेन सेंसिंग वाइपर्स, पीछे की यात्रियों के लिए यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम और बेहतरीन लेदर सीट भी प्रदान करता है।

Hyundai Exter Safety Features

Hyundai Exter इस गाड़ी में सुरक्षा फीचर्स की बहुत सारी सुविधाएं हैं। इसमें सिक्स एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सेट एंकर शामिल हैं। इसके अलावा, यह गाड़ी सेगमेंट की पहली एसयूवी है जिसमें ड्यूल डैश कैम कैमरा सेटअप है, जो आगे और पीछे दोनों तरफ रिकॉर्ड करता है। इससे आप रोड पर होने वाली कई मुश्किलों से बच सकते हैं।

Hyundai Exter Engine

इंजन की बात करे तो बोनट के नीचे 1.2 लीटर नैचुरली एक्सपेक्टेड पेट्रोल इंजन के साथ, जो 83 बीएचपी और 114 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। और यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड एमडी ट्रांसमिशन के साथ मौजूद है  और इसे सीएनजी संस्करण में भी पेश किया जाता है जहां यह इंजन 95 एनएम और 69 बीएचपी और का टॉर्क उत्पन्न करता है। सीएनजी संस्करण में केवल पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होता है। और यह काफी स्पीड गज में होता है 

Hyundai Exter Key Specs :- 

Engine1197 cc
Power67.72 – 81.8 bhp
Torque113.8Nm

Hyundai Exter TOP Features List

  1. Parking Sensors
  2. Digital Instrument Cluster
  3. Advanced Internet Features
  4. Rear AC Vents
  5. Automatic Climate Control
  6. Rear Camera
  7. Sunroof
  8. Engine Start/Stop Button
  9. Wireless Charger

Hyundai Exeter कार लेटेस्ट अपडेट्स : – Hyundai Exter को लॉन्च के बाद से 1 लाख से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं। अगर आप भी कार लेने के बारे में सोच रहे है, तो यह कार आपके लिए किफायती हो सकती है। इस कर के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल वेबसाईट पर जा सकते है।

Leave a Comment