Hyundai Venue 2024 : हुंडई कंपनी ने मार्च 2024 के लिए खास ऑफर का ऐलान कर दिया है। हुंडई की तरफ से Hyundai Venue पर स्पेशल ऑफर दिया जा रहा है, जिसमें नगद छूट के साथ एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट मिलने वाला है। आगे ऑफर के बारे में सारी जानकारी निम्नलिखित तौर पर दी गई है।
Hyundai Venue Offer March 2024 :
हुंडई कंपनी ने अपनी वेन्यू कार पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट देने का एलान किया है। यह डिस्काउंट कुछ इस तरह मिलेगा।
Offers | Amount |
---|---|
Cash Discount | Rs. 20,000 |
Exchange Bonus | Rs. 10,000 |
Hyundai Venue On Road Price In India :
हुंडई वेन्यू की कीमत भारतीय बाजार में 9.10 लाख रुपए से 15.70 लाख रुपए ऑन रोड है। हर स्टेट का प्राइस अलग अलग है। यह कार को भारतीय बाजार में पांच वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है। इसके साथ ही इसमें आपको सात रंग विकल्पों दिया गया है। यह एक बेहतरीन 5 सीटर एसयूवी कार है।
Hyundai Venue Features And Specifications :
हुंडई वेन्यू में 8 इंच का टचस्कीन इन्फोइंटमेंट सिस्टम मिलता है। साथ में 8 इंच का डिजिटल इंस्टूमेंट कंसोल मिलता है। और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए अलेक्सा और गूगल वौइस् असिस्ट की सुविधा मिलती है। इसके अलावा भी इसमें पुश बटन स्टार्ट स्टॉप इंजन, ऑटोमेटिक AC कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम, केव पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और प्रीमियम म्यूजिक सिस्टम मिलता है।
Hyundai Venue 2024 Safety Features :
वेन्यू कार में सुरक्षा फीचर्स में सिक्स एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, रियर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा और हिल हॉल एसिस्ट मिलता है।
Hyundai Venue Engine :
हुंडई वेन्यू में तीन इंजन विकल्प दिए गए है। पहला है Kappa 1.2 l MPi petrol इंजन। दूसरा है Kappa 1.0 l Turbo GDi petrol इंजन। तीसरा है U2 1.5 l CRDi VGT diesel इंजन।
Kappa 1.2 l MPi petrol इंजन की बात करे तो 61kW का मैक्स पावर 6000 rpm पर और 113.8 Nm मैक्स टार्क 4000 rpm पर जनरेट करता है।
Kappa 1.0 l Turbo GDi petrol इंजन की बात करे तो 88.3 kW का मैक्स पावर 6000 rpm पर और 172 Nm मैक्स टार्क 4000 rpm पर जनरेट करता है।
U2 1.5 l CRDi VGT diesel इंजन की बात करे तो 85 kW का मैक्स पावर 4000 rpm पर और 250 Nm मैक्स टार्क 1500-2750 rpm पर जनरेट करता है।
Hyundai Venue 2024 Brake And Suspention
हुंडई वेन्यू में एबीएस ब्रेक सिस्टम मिलती है आगे के साइड डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक है।
सस्पेंशन की बात करे तो आगे साइड में McPherson strut with coil spring टाइप और पीछे साइड Coupled torsion beam axle with coil spring टाइप का दिया जाता है।
इस आर्टिकल में हमने आपको hyundai venue के बारे में सभी जानकारी दी है। आशा करते है की यह आपको पसंद आयी होगी। अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।
Also read :
Triumph Daytona 660 Price in Inida, Features And Specs
Yamaha MT 15 Price in India 2024 : जानिए शानदार फीचर्स
Hyundai Creta N Line 2024भारत में हुई लॉन्च,Best फीचर्स के साथ