Komaki Flora: Price, Mileage, specification

Komaki Flora : इंडिया में सबसे अधिक पापुलेशन होने की वजह से अभी के टाइम में इंडिया में बहुत इलेक्ट्रिक बाइक्स मौजूद है। और धीरे धीरे लोगो का इलेक्ट्रिक स्कूटर में इंट्रेस्ट बढ़ रहा है इसीलिए सभी कंपनी होना इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर लॉन्च कर रहे है। ऐसे में KOMAKI कंपनी ने अपना Komaki Flora स्कूटर लॉन्च किया है।

Komaki Flora: Price, Mileage, specification

अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते है तो आपको komaki flora को एक बार जरूर देखना चाहिए। तो इस आर्टिकल में हम komaki flora के price, mileage, specification सभी के बारे में डिटेल्स में जानकारी देंगे।

Komaki Flora Price in India :

कोमाकी फ़्लोरा(Komaki Flora) एक बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी कीमत 69000 रु होने वाली है। यह एक्स-शोरूम प्राइस है। अगर आप यह स्कूटर को खरीदना चाहते हो तो अपने नजदीकी डीलरशिप पर या ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे।

Komaki Flora: Price, Mileage, specification

Komaki Flora Battery and Range:

कोमाकी फ़्लोरा (Komaki Flora) की बैटरी की बात करे तो इसमें लिथियम आयन की 3000W कैपेसिटी वाली बैटरी दी गयी है। जिसे फुल चार्जिंग होंने में 5 hr लगते है।

Komaki Flora स्कूटर की रेंज की बात करे तो फुल चार्ज में यह 85-100 Km तक चलता है।

Komaki Flora की टॉप स्पीड की बात करे तो 90 kmph है।

Komaki Flora Brake and Suspention :

कोमाकी फ़्लोरा (Komaki Flora)की ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो आगे के व्हील में डिस्क ब्रेक और पीछे के व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

Komaki Flora सस्पेंशन की बात करे तो आगे साइड में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे साइड स्प्रिंग शॉक अब्सॉरबेर टाइप का सस्पेंशन दिया है।

Komaki Flora: Price, Mileage, specification

Komaki Flora Features and Specifications :

Komaki Flora ke फीचर्स की बात करे तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल ,क्रूज़ कंट्रोल ,डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर,डिजिटल ट्रिपमीटर दिया गया है। इतर फीचर्स की बात करे तो Vibrant Dashboard, Self-Diagnostic Meter, Additional Backrest, parking, Gear Mode दिया गया है।

लाइट्स की बात करे तो LED हेडलाइट,LED टैल लाइट ,LED साइड लाइट दिया गया है।

FeatureSpecification
Motor Power3 kW
Battery Capacity3 kWh
Claimed Range85-100 km
Charging Time5 hours
Boot Space18 liters
Brakes (Front)Disc
Brakes (Rear)Drum
ColoursJet Black, Garnet Red, Sacramento Green, Steel Gray
Instrument ConsoleDigital
Special FeaturesKeyless Entry, Bluetooth Connectivity with Radio FM, Cruise Control, Reverse Assist, iQ System (smart dash with self-diagnosis and wireless updates)

Also Read :

New Royal Enfield Classic 350 शानदार फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, जानिए कीमत

Best EV Cars in India Under 15 Lakhs

Leave a Comment