Maruti Alto 800 : मारुति कंपनी इंडिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय और सभी ज्यादा कार सेल करने वाली कंपनी है।और इसका मुख्य कारण यही है की इसकी कार की प्राइस मिडिल क्लास फैमिली के बजट में होता है।एक समय पर इंडिया में सबसे ज्यादा maruti Alto 800 कार की सेल हुई थी।
इतनी ज्यादा सेल होने के बाद कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया था।परंतु अभी कंपनी मारुति अल्टो 800 को फिर से लॉन्च करने की सोच रही है।इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और डिजाइन दिया जायेगा।फिलहाल कंपनी ने ऑफिशियल कोई बयान नहीं दिया है। मीडिया में हो रही चर्चा के अनुसार maruti Alto 800 को 2025 में लांच किया जायेगा।
Maruti Alto 800 Design:-
नई आने वाली Maruti Alto 800 का डिजाइन वर्तमान मॉडल की तुलना में ज्यादा अट्रैक्टिव और शानदार होने वाला है। फ्रंट लुक की बात करे तो न्यू डिजाइन वाला फ्रंट प्रोफाइल और नए LED Headlights सेटअप, LED DRL, naya बंपर और नया फॉग लाइट सेटअप मिलने वाला है। साइड का डिजाइन की बात करे तो साइड में भी बेहतरीन डिजाइन लेंग्वेज के साथ डायमंड कट एलॉय व्हील और व्हील आर्क के साथ रूफ रेल्स मिलने वाला है ।
बैक साइड का डिजाइन की बात करे तो इसमें नए डिजाइन वाला टेल लाइट सेटअप, स्पोर्टी बंपर , सिल्वर स्पीड प्लेट और स्टॉप लैंप माउंट दिया जाने वाला है।
Maruti Alto 800 Cabin :
नए लॉन्च होने वाले मॉडल में सिर्फ बाहर का डिजाइन नही चेंज किया गया परंतु इंटीरियर डिजाइन में भी बहुत चेंज किए गए है। इसमें नया डिजाइन का सेंट्रल कंसोल के साथ नया डैशबोर्ड लेआउट दिए जायेंगे। इसमें नया स्टेरियंग व्हील दिया जायेगा। इसके अलावा भी अंदर बहुत सारा चेंज किया है जैसे की प्रीमियम लेदर सीट्स और नया एसी इवेंट और सॉफ्ट टच का फील दिया जायेगा।
Maruti Alto 800 Engine :
इस नए मॉडल के इंजन की बात करे तो इसमें 0.8 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 48 BHP और 69 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 मैनुअल स्पीड गियर और 6 ऑटो गियर ट्रांसमिशन के साथ आएगा।
Maruti Alto 800 Mileage :
जैसे की सभी जानते है मारुति कंपनी की सब गाडियां अच्छा माइलेज देती है। यह मॉडल भी वर्तमान मॉडल की तुलना में अधिक माइलेज देगा।अंदाजित रूप से 25 केएमपीएल का एवरेज का अंदाजा लगा सकते है।
Maruti Alto 800 Features and Safety :
फीचर्स यानी सुविधा की बात करे तो बड़ी टच स्क्रीन इंफोनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाने वाला है। अधिक में एप्पल कारप्ले के साथ एंड्रॉयड ऑटो फीचर्स भी दिया जाने वाला है। ऑटोमैटिक एसी कंट्रोल ,ऑटोमैटिक हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पावर विंडो ,एंबिएंट लाइट, फास्ट मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, पीछे के यात्री के लिए भी यूएसबी चार्जिंग सॉकेट और एसी वेंट दिया जायेगा।
सेफ्टी यानी सुरक्षा की बात करे तो आगे टोटल 4 एयर बैग दिए जाएंगे। इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, हिल हॉल असिस्टेंट ,ABS के साथ EBD और रियर पार्किंग सेंसर दिया जायेगा।
Maruti Alto 800 Price in India :
maruti कंपनी अपने काम प्राइस की कार की वजह से फेमस है।ऐसे में इस मॉडल का प्राइस रेंज वर्तमान मॉडल से थोड़ा अधिक रहेगा। अंदाजे के अनुसार इसका प्राइस 4.5 लाख से 6 लाख तक रहेगा।
Maruti Alto 800 Rivals :
Maruti Alto 800 का rival ki बात करे तो इसका सीधा मुकाबला hyundai i10, tata tiago aur सभी कंपनी के बजट मॉडल के साथ होने वाला है।
अन्य पढ़े : Mahindra XUV300 Facelift : नए अवतार में नए फीचर्स और सुरक्षा के साथ लॉन्च होगा