MG ZS EV Excite Pro हुआ लॉन्च, जानिए प्राइस और स्पेसिफिकेशन

MG ZS EV Excite Pro : MG कार कंपनी ने अपना नया मॉडल MG ZS EV Excite Pro लॉन्च किया है। इसकी प्राइस 19,98,000 रूपया रखा है। इसमें आपको काफी मजेदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिलने वाले है।

इस आर्टिकल में आपको MG ZS EV EXCITE PRO कार के बारे में सभी जानकारी दिया जायेगा। यह एक EV कार है। इस आर्टिकल में इस कार की प्राइस, स्पेसिफिकेशन ,फीचर्स के बारे में बताएँगे। तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना।

MG ZS EV Excite Pro हुआ लॉन्च, जानिए प्राइस और स्पेसिफिकेशन

MG ZS EV Excite Pro Features and Specifications :

MG ZS EV EXCITE PRO के फीचर्स के बारे में बात करे तो इसमें आपको Dual Pane Panoramic Skyroof मिलने वाला है। इसमें Push Button Start/Stop with Smart Entry मिलेगी। इसमें आपको 3 Driving Modes: Eco, Sport & Normal मिलेंगे। अन्य फीचर्स में Cruise Control, Auto AC, Rear AC Vents, Auto Headlamps, Rain Sensing Front Wiper, Front & Rear Power Windows, Remote Central Locking और कई सरे फीचर्स मिलते है।

FeatureSpecification
Price₹ 19.98 Lakh (Ex-showroom)
TransmissionAutomatic
Battery50.3 kWh Lithium-ion
Range (claimed)461 km
Power174 BHP
Torque353 Nm
Acceleration (0-100 kmph)8.5 seconds
ColoursStarry Black, Aurora Silver, Glaze Red, Candy White
SunroofPanoramic Sunroof
Safety FeaturesLevel 2 ADAS (Traffic Jam Assist, Forward Collision Warning, Speed Assist System, Adaptive Cruise Control, Lane Departure Warning)
Connected FeaturesMore than 75 connected car features
Other FeaturesDigital Key

MG ZS EV Excite Pro Battery :

MG ZS EV Excite Pro की बैटरी की बात करे तो 50.3 kWh कैपेसिटी वाली बैटरी मिलती है। जो की एक चार्ज में 461 km तक का रेंज देता है। यह बैटरी 176.75 ps का पावर और 280 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके चार्जिंग की बात करे तो 7.4 kW के चार्जर से 0-100%तक होने में 8.5 to 9 Hours लगता है। वही पर फ़ास्ट चार्जर की बात करे तो 50kW CCS के चार्जर से (0-80%) तक होने में 60 मिनट लगते है।

MG ZS EV Excite Pro Brake and Suspension :

MG ZS EV Excite Pro की ब्रेक की बात करे तो इसमें डिस्क ब्रेक मिलते है।
MG ZS EV Excite Pro सस्पेंशन की बात करे तो आगे साइड में MacPherson Strut टाइप का और पीछे की साइड में Torsion Beam टाइप का सस्पेंशन मिलता है।

MG ZS EV Excite Pro Design :

MG ZS EV Excite Pro की डिज़ाइन एक बेहतरीन और अट्रैक्टिव लुक देती है। इसमें लाइट्स की बात करे तो फुल LED हेडलाइट मिलती है। अन्य लाइट में LED डे लाइट और LED टेल लाइट मिलता है। व्हील की बात करे तो इसमें एलाय व्हील मिलते है। इसमें फैब्रिक की सीट, प्रीमियम लेदर डैशबोर्ड , फुल डिजिटल क्लस्टर साथ में LCD स्क्रीन मिलते है।

MG ZS EV Excite Pro हुआ लॉन्च, जानिए प्राइस और स्पेसिफिकेशन

MG ZS EV Excite Pro Safety Features :

Safety की बात करे तो 6 एयरबैग मिलते है। साथ में रिवर्स पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, ABS + EBD + Brake Assist, Emergency Stop Signal (ESS), Hill Climb Assist, Tyre Pressure Monitoring System, Seatbelt Reminder (All seats) और बहुत फीचर्स मिलते है।

MG ZS EV Excite Pro Price :

MG ZS EV Excite Pro की कीमत की बात करे तो इंडिया में 19.98 लाख से शुरू होता है। जो बेस ZS EV EXECUTIVE मॉडल से १ लाख रूपया ज्यादा है। इसके ZS EV EXCLUSIVE PLUS मॉडल की कीमत 23.98 लाख और ESSENCE मॉडल की कीमत 24.98 लाख है।

इस आर्टिकल में हमने आपको MG ZS EV Excite Pro सब इनफार्मेशन दिया है। अगर आपको यह पसंद आया हो तो अपने फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करे। अगर कोई सुझाव या समस्या हो तो हमें निचे कमेंट में जरूर बताये, धन्यवाद।

Also read: Best EV Cars in India Under 15 Lakhs

Ducati Streetfighter V4 and V4S इंडिया में हो गई लॉन्च, जानिए कीमत और सुविधाएं

Leave a Comment