Motorola moto G04 स्पेक्स सुपर मोबाईल , जाने प्राइस, फिचर्स

Motorola moto G04: गुरुवार, 15 फरवरी, को मोटोरोला, एक स्मार्टफोन मेकर कंपनी, ने अपना मोटो G04 समार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में यूनिसोक T606 प्रोसेसर, 16MP+5MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी है। Motorola के  इस नए  लॉन्च Smartphone  में RAM के दो Option 4GB और 8GB देखने को मिलेंगे, अगर हम बात करे इस फ़ोन के स्टोरेज की तो इसमें आपको देखने को 64GB और 128GB के दो Option  मिलेंगे। Motorola कंपनी ने स्मार्टफोन को 4 कलर के ऑप्शन concord black, sea-green, Stain Blue and Sunrise Orange के साथ में लॉन्च किया है।

Motorola moto G04: Specifications

Display: Smartphone में 90 Hz Refresh रेट वाला 6.56 इंच का Display  दिया गया है।

Camera: Moto G04 स्मार्टफोन में Photo and video recording के लिए 16MP का Camera  दिया गया है। वहीं Video calling and selfie के लिए फोन में 5MP का Camera दिया गया है।

Motorola moto G04
Motorola moto G04

Processor and OS: परफॉर्मेंस के लिए Motorola के इस SmartPhone में Unisoc T606 processor दिया गया है, जो की android 14 पर चलता है।

RAM+Storage: Moto G04 स्मार्टफोन को कंपनी ने two variants में लॉन्च किया है। इसके एक  variant में 4GB+64GB और दूसरे में 8GB+128GB RAM and Storage का Option भी दिया गया है।

Battery and Charging: Moto G04 power backup के लिए आपको इस स्मार्टफोन में 15W charging सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है। आप इसे केवल एक बार चार्ज करके 102 घंटे music सुन सकते है, और साथ ही  22 घंटे बात कर सकते है, 20 hours video and 17 hours social media streaming भी कर सकते है।

Color Option: कम्पनी ने इस कम प्राइस वाले स्मार्टफोन को चार रंगों में पेश किया है: कॉन्कॉर्ड ब्लैक, सी-ग्रीन, स्टेन ब्लू और सनराइज ऑरेंज। 

See More:- Best Smartphone Under 20000 In india: 20k में लेकर जाए ये शानदार मोबाईल

Motorola Moto G04 

मोटो जी04 के इस स्मार्टफोन में आपको मिलेगा 6.6 इंच (1612 x 720Pix) HD+IPS का Display दिया गया है| स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Panda Glass भी दिया गया है| हम आपको बता दे की इस स्मार्टफोन में स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज भी दिया गया है | इस स्मार्टफोन ने 537 निट्स ब्राइटनेस का डिस्प्ले भी ऑफर कर रही है | 

Motorola moto G04 mobile
Motorola moto G04

मोटो जी04 स्मार्टफोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा – कोर Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही 12nm प्रोसेस पर बेस्ड है | Motorola के इस हैंडसेट में 3GB व 4GB रैम के साथ 64 व 128GB inbuilt स्टोरेज का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा | साथ सबसे बड़ी खुशखबरी Motorola Moto G04 के इस फ़ोन में 1TB तक maicrosd कार्ड के स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है | 

General

NameMotorola Moto G04
Launch Date23 Jan 2024
BrandMotorola
ColorsConcord Black, Sea Green, Satin Blue, Sunrise Orange

Display

Display Size6.6 Inches
Display TypeIPS LCD
Resolution720 x 1600 pixels
Refresh Rate90Hz
Aspect Ratio20:9
Features86.3% (screen to body ratio), 266 ppi

Memory

Ram4GB
Storage64GB
SD Card SlotYes 

Camera

TypeSingle Camera
Main16 MP, AF
Video1080p@30fps
FeaturesHDR

Front Camera

TypeSingle Camera
Selfie5 MP
Video1080p@30fps
FeaturesHDR 

Battery

Capacity5000 mAh
Battery Technologynon-removable
Charging Speed10W
USB TypeType C, USB 2.0
Wireless ChargingNo 

Motorola का यह SmartPhone में डुअल sim सपोर्ट करता है, और हम आपको बता दे की इस फ़ोन में F/2.2 के साथ 16 MP  प्राइमरी रियर कैमरा और LED फ्लैश लाइट मिलता है | आपको इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है | इस फ़ोन में ऑडियो जैक 3.5MM का, डॉल्बी एटमॉस और FM रेडियो भी साथ में दिया जा रहा है | मोटो जी04 स्मार्टफोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है | 

Motorola Moto G04 डाइमेंशन 163.49x 74.53 x 7.99mm और बेट 178.8 ग्राम का है | कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल 4G LTE, Wi-Fi 802.11 AC, ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB Type-C जैसे कई फीचर्स भी दिए गए है,   

Moto G04: Price and availability

Motorola कंपनी ने moto G04 smart के 4GB+ 64GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत ₹6,999 रुपए और 8GB +128GB स्टोरेज ऑप्शन वाले स्मार्टफोन की कीमत ₹7,999 रखी है। कंपनी फोन को 750 रुपये में बदलने का प्रस्ताव दे रही है। 4GB रैम वाले संस्करण और 64GB संस्करण दोनों का मूल्य 6,249 रुपये है। बायर्स इसे 22 फरवरी दोपहर 12:00 बजे से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, सेलिंग पार्टनर और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से परचेज कर सकते हैं।

Moto G04 के इस स्मार्टफोन concord black, sea-green, Stain Blue and Sunrise Orange जैसे कलर में उपलब्ध हैं 

Motorola Moto G04 एक budget-friendly स्मार्टफोन है, जो उत्कृष्ट प्रदर्शन और उपयोगिता के साथ stylish

डिजाइन देता है। उपयोगकर्ताओं जो बजट में अच्छा स्मार्टफोन खोज रहे हैं, इस फोन के फीचर्स, कैमरा और बैटरी की क्षमता को देखते हुए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Motorola Moto G04 vs G54

Motorola Moto G04 और Moto G54 दोनों ही मोटोरोला कंपनी के स्मार्टफोन हैं, जो अपने विशेषताओं और प्राइस में थोड़े differences के साथ आते हैं। Moto G04 का प्रमुख फीचर उसका processor है, जो Qualcomm Snapdragon के साथ आता है और 4GB रैम के साथ users को तेजी से काम करने की सुविधा प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त, इसमें 48MP का primary camera है और 5000mAh की बैटरी है।

वहीं, Moto G54 एक बड़ा display और बेहतरीन camera quality के साथ आता है। इसमें Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर, 6GB रैम, 64MP का प्राइमरी कैमरा, और 6000mAh की बैटरी है।

यद्यपि दोनों ही फोन मोटोरोला कंपनी के हैं, लेकिन उनके फीचर्स और मूल्य में थोड़ा अंतर है। उपयोगकर्ता अपनी आवश्यकताओं और बजट के अनुसार उनमें से किसी एक का चयन कर सकते हैं।

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको Motorola moto G04 स्पेक्स के बारे में विस्तार से बताया है।

जय हिन्द जय भारत 

Leave a Comment