New Samsung Galaxy F55 5G Price in India : हाल ही में 27 मई 2024 को यह फोन को पूरे ग्लोबले मार्केट में लॉन्च किया गया हैं । आजकल सैमसंग फोन एक फोन अपने फीचर और दमदार डिजाइन के कारण एक अलग ही ब्रांड बन चुका हैं। अगर आप एक अच्छा सैमसंग का फोन लेना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल पोस्ट में New Samsung Galaxy F55 5G Price in India और उसके स्पेसिफिकैशन के बारे में बताया गया हैं । इस फोन में 8GB रैम और 5000mAH की बड़ी बैटरी दी गई हैं ।
New Samsung Galaxy F55 5G Price in India
New Samsung Galaxy F55 5G Price in India की बात करू तो इसके 8GB/128 वेरिएन्ट प्राइस इंडिया में करीब ₹ 26,999 हैं और 12GB/256GB वेरिएन्ट की प्राइस लगभग ₹ 32,999 रुपए हैं । यह फोन दो कलर ऑप्शन Apricot Crush, Raisin Black कलर के साथ देखने को मिलेंगे ।
New Samsung Galaxy F55 5G Specification
Samsung Galaxy F55 5G फोन Android v14 के साथ आता हैं जिसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 जैसे चिपसेट के साथ Octa core (2.4 GHz ) प्रोसेसर दिया हैं । यह प्रोसेसर 4 nm फैब्रिकैशन पर बना हैं । इसमें 8GB रैम , Dual SIM सपोर्ट ,ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिन्ट सेंसर के साथ 5G कानेक्टिविटी जैसे फीचर देखने को मिल जाते हैं । बाकी Samsung Galaxy F55 5G स्मार्टफोन के और भी फीचर आप नीचे टेबल में देख सकते हैं ।
Samsung Galaxy F55 5G Display
Samsung Galaxy F55 5G फोन में 6.55 इंच की Super AMOLED Plus डिस्प्ले दी गईं हैं जो 1000 nits तक की ब्राइटनेस्स के साथ आती हैं । इस डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेशरेट के साथ 1080×2400 px (FHD+) रेसोल्यूशन दिया है ।
Samsung Galaxy F55 5G Battery & Charge
इस फोन की बैटरी और चार्जर की बात करे तो इसमें 5000mAH की Li-ion टाइप की बैटरी दी गई हैं जिसको चार्ज करने के लिए 45 W फास्ट चार्जर का सपोर्ट दिया गया है । यह चार्जर USB Type-C केसाथ रहने वाला हैं ।
Samsung Galaxy F55 5G Camera
अब सैमसंग के इस फोन की कैमरा क्वालिटी की बात करे तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया हैं , 50 MP + 8 MP + 2 MP कैमरा । इस रियर कैमरा से आप 3840×2160 @ 30 fps पर और 1920×1080 @ 30 fps पर विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकते हैं वो भी Dual Video Recording, Slo-motion, Video Pro Mode जैसे फीचर के साथ ।
इस फोन के सेल्फ़ी में आपको 50MP सिंगल प्राइमेरी कैमरा दिया हैं जिससे आप 3840×2160 @ 30 fps पर और 1920×1080 @ 30 fps पर विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकते हैं ।
Samsung Galaxy F55 5G RAM & Storage
Samsung Galaxy F55 5G में 8GB रैम और 128 GB इन्टर्नल स्टॉरिज दिया हैं । बाकी आपको इसमें अलग से कोई मेमोरी कार्ड की सुबिधा नहीं दी गई हैं ।
ये भी पढे :अभी देखे Xiaomi 14 Civi Price in India : जिसमें हैं 16GB तक रैम और ड्यूल फ्रन्ट कैमरा!
निष्कर्ष
निष्कर्ष की बात करू तो इस लेख में New Samsung Galaxy F55 5G Price in India और उसके स्पेसिफिकैशन के बारे में बताया गया हैं जो भरतिए बाजार में करीब ₹ 26,999 के साथ देखने को मिलेंगे । इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर ,6.55 इंच की Super AMOLED Plus डिस्प्ले ,ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 8GB रैम के साथ 5000mAH की Li-ion टाइप की बैटरी दी गई हैं ।