nothing phone 2a specs: दमदार कैमरा के साथ Nothing ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन

nothing phone 2a specs: नथिंग ने भारत में अपना नया फोन लॉन्च किया है, जिसका नाम nothing phone 2a है। आपको बता दें कि लॉन्च से पहले ही इसके स्पेसिफिकेशन लीक हो गए थे। इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है और यह डुअल रियल कैमरा सेटअप और प्राइमरी Sony IMX766 सेंसर के साथ आता है। इस लेख में हम आपको nothing phone 2a स्पेस के बारे में सारी जानकारी बताएंगे।

nothing phone 2a specs & launch

भारत में नथिंग ने हाल ही में अपने शानदार स्मार्टफोन nothing phone 2a की लॉन्च डेट का ऐलान किया था और आज इस फोन की लॉन्च डेट है। नथिंग ने आज अपने एक इवेंट में भारत में इस फोन को लांच किया है। इस फोन में एक बड़ा मॉडल डिस्प्ले 5000Amh की बैटरी, हाई क्वालिटी कैमरा और अन्य कई तगड़े फीचर दिए गए है। nothing phone 2a specs

Nothing Phone 2a Display

आपको बता दें कि nothing phone 2a में 6.7 इंच का बड़ा मॉडल डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1080X 2412Px है और इसमें 112 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट है जो काफी शानदार है इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 अल्ट्रा प्रोसेसर मिलता है

Nothing Phone 2a Battery & Charger

आपको बता दें कि nothing के इस स्मार्टफोन में 5000 mAh का बड़ा बैटरी दिया गया है जिससे एक से दो दिन आसानी से यह फोन चल जाएगा। इसके साथ ही USB type मॉडल 45W पर चार्जिंग भी मिलता है

Nothing Phone 2a Camera

इस फोन में हाई क्वालिटी 50PM+50MP कैमरा सेटअप है। इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग एचडीआर मनोरमा टाइम प्लस स्लो सोशल और कई अन्य जैसे कई शक्तिशाली फीचर हैं। इसके फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा है। जिससे आप 30 एफपीएस तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके कैमरे से लोग काफी प्रभावित है

Nothing Phone 2a Price in India

लंदन की कंपनी नथिंग ने nothing phone 2a भारत में आज लॉन्च की अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह फोन दो मॉडलों में लॉन्च हुई है जिसकी शुरुआती कीमत ₹23999 है

Nothing Phone 2a Storage

इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की अगर बात करें तो nothing phone 2a में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉ नहीं दिया गया है।

इस आर्टिकल में हमने आपको nothing phone 2a specs और कीमत के बारे में पूरी जानकारी दी है। आपको इसकी स्पेसिफिकेशन कैसी लगी? कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को शेयर भी करें।reah

FAQ

Nothing Phone 2a की कीमत कितनी है ?

Nothing Phone 2a दो मॉडल में आया है जिसकी शुरुआती कीमत ₹23999 है।

Nothing Phone 2a मे डिस्प्ले कैसा है ?

इस फोन में 6.7 इंच का एक बड़ा मॉडल डिस्प्ले है और रेजोल्यूशन 1080×2412Px है।

read more: डुअल रियर कैमरा के साथ Motorola Edge 40 Neo भारत में लॉन्च: जाने कीमत

Leave a Comment