oneplus nord ce 4 launch in india जानिए क्या है कीमत और स्पेसिफिकेशन

oneplus nord ce 4 launch in india : वनप्लस भारत में oneplus nord ce 4 के नाम से एक दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। आपको बता दें कि वनप्लस एक चीनी कंपनी है जिसने स्मार्टफोन की दुनिया में अच्छी पकड़ बना ली है और अब यह भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इसमें 8GB रैम और 80W सुपरवूक चार्जिंग के साथ कई अन्य दमदार फीचर्स होंगे। आज हम इस लेख में oneplus Nord 4 के बारे में सारी जानकारी और स्पेसिफिकेशन पूरे विस्तार से साझा करेंगे। oneplus nord ce 4 launch in india

oneplus nord ce 4 launch in india
oneplus nord ce 4 launch in india

OnePlus Nord CE 4 Launch in india

आपको बता दें कि वनप्लस 1 अप्रैल को भारत में Oneplus nord CE 4 लॉन्च करेगा। वनप्लस कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी साझा की है कि यह फोन 1 अप्रैल 2024 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। और साथ ही वनप्लस ने इसका दमदार डिजाइन और कई विशेषताएं साझा की है ।

oneplus nord ce 4 स्पेसिफिकेशन

Oneplus nord 4 में 5gb कनेक्टिविटी और 5000 एमएच बैटरी और 64 एमपी प्रायमरी कैमरा और 6.7 इंच का एक दमदार मॉडल डिस्प्ले रहेगा और फोन के फ्रंट में 16 एमपी का कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद रहेगा। और वनप्लस का यह फोन दो कलर ऑप्शन के साथ आएगा जिसमें डार्क क्रोम और सलूडो मार्बल कलर शामिल होंगे और अन्य कई तगड़े फीचर इसमें दिए जाएंगे

oneplus Nord ce 4 डिस्प्ले

आपको बता दें कि वनप्लस के नए फोन वनप्लस नॉर्ड CE4 में 6.73 इंच का बड़ा मॉडल डिस्प्ले होगा। जिसका रेगुलेशन 1080×2412Px होगा और पिक्सल डेनसिटी 399ppi मिलेगी और यह फोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा और इसमें 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। और अन्य कई तगड़े फीचर इसमें मिलेंगे

oneplus nord ce 4 launch in india

Oneplus Nord CE 4 कैमरा

Oneplus Nord CE 4 में ट्रिपल कैमरा होगा जो 64 MP + 13mp + 2 mp का है। जो OIS के साथ आएगा, इसमें 16 MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा होगा जो फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है और हाई क्वालिटी फोटो खींच सकता है।

Oneplus Nord CE 4 Ram and storage

आपको बता दें कि वनप्लस इस फोन में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज देगा, जो फोन को तेजी से चलाने और डेटा बचाने में मदद करेगा और इस फोन में मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया जाएगा जिसके जरिए स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। 1TB तक

Oneplus Nord CE 4 price in India

आपको बता दें कि onepus Nord CE 4 के इस नए फोन की शुरुआती कीमत ₹23,999 से शुरू होगी और यह फोन तीन अलग-अलग स्टोरेज के साथ आएगा

Oneplus Nord CE 4 battery and charger

आपको बता दें कि वनप्लस के इस फोन में 5000mAh की शानदार बैटरी दी जाएगी जो नॉन-रिमूवेबल होगी, साथ ही USB टाइप C मॉडल 80W चार्जर दिया जाएगा, जो 30 मिनट में बैटरी को फुल चार्ज कर देगा।

हमने इस पोस्ट में oneplus nord CE 4 की कीमत और स्पेसिफिकेशन की लगभग पूरी जानकारी आपके साथ साझा की है। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें।

Read more: OnePlus 12 Price in India, OnePlus 12 भारत में लॉन्च, 50 MP कैमरा के साथ जानिए कीमत और फीचर्स 

FAQ

Oneplus nord ce4 की कीमत कितनी है ?

Oneplus nord ce4 की शुरुआती कीमत ₹23999 है

Leave a Comment