Suzuki GSX-8S price in India दमदार फीचर के साथ, भारत में इस दिन होगा लॉन्च

Suzuki GSX-8S price in India : भारत में मारुति सुजुकी की बाइक को लोग ज्यादा पसंद करते हैं और अब सुजुकी की कंपनी बहुत जल्द भारत में अपना एक नया बाइक लॉन्च करने वाली है जिसका नाम Suzuki GSX-8S bike है। ऐसे में Suzuki की कंपनी के बाइक को पसंद करने वाले लोगों के लिए यह एक अच्छी खबर है Suzuki कंपनी इसे दमदार फीचर के साथ जल्द भारत में लॉन्च करने वाली है। चलिए इसके कीमत और लॉन्च डेट के बारे में जानते हैं

Suzuki GSX-8S फीचर

Suzuki GSX-8S बाइक की बात करें तो यह बाइक काफी अट्रैक्टिव होने वाली है इस बाइक में सुजुकी की तरफ से काफी पावरफुल फीचर देखने को मिल सकता है इस बाइक में सुजुकी की तरफ से फूल एलईडी लाइट और टेल लाइट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर समेत अन्य और कई सुविधाएं देखने को मिल सकती है

Suzuki GSX-8S डिजाइन

अगर Suzuki GSX 8S बाइक के शानदार डिजाइन की बात करें तो यह बाइक काफी अट्रैक्टिव देखने को मिल सकता है और इसमें स्पोर्टी डिजाइन भी मिल सकता है अगर आप एक रेसिंग बाइक भी पसंद करते हैं तो आपको यह बाइक जरूर पसंद आने वाला है इस बाइक के डिजाइन एलिमेंट की बात करें तो इस बाइक में शार्प लाइंस एंगुलर फैरिंक्स एलईडी हेडलाइट देखने को मिल सकता है

Suzuki GSX-8S price in India ( संभावित )

अगर Suzuki GSX-8S price की बात करें तो बता दे कि यह एक शानदार डिजाइन के भारत में जल्द लांच होने वाला है। और अभी तक Suzuki GSX-8S price in India के बारे में सुजुकी कंपनी ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है लेकिन कुछ एक्सपर्ट के रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक की कीमत भारत में करीब ₹10 लाख से ₹11 लाख के बीच हो सकता है।

Suzuki GSX-8S launch date in India

बता दे कि अगर Suzuki GSX-8S Launch date की बात करें। तो एक रिपोर्ट के अनुसार Suzuki GSX-8S बाइक बहुत जल्द भारत में लांच होने वाला है लेकिन अभी Suzuki की तरफ से इस बाइक के लॉन्च डेट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दिया गया है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है। कि यह आगामी कुछ महीनो के अंदर बहुत जल्द लॉन्च हो सकता है

Suzuki GSX-8S इंजन

अगर Suzuki GSX-8S बाइक के engine की बात करें तो यह बहुत ही पावरफुल बाइक होने वाला है इस बाइक में 776 सीसी की 2- सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन समेत अन्य और कई चीजें देखने को मिल सकता है 83.1 HP की पावर और 68 Nm की टॉर्च जनरेटर कर सकता है और इस बाइक में 23.8 Kmpl माइलेज देखने को मिल सकता है। जो काफी अच्छा साबित होगा।

Suzuki GSX-8S सुरक्षा की फीचर

Suzuki की तरफ से GSX-8S बाइक में सुरक्षा के मामले में काफी ज्यादा सुरक्षित फीचर दिए जाएंगे इस बाइक में सुजुकी कंपनी के तरफ से ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम एबीएस ( एंटी -लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) फ्रंट डियर डिस्क ब्रेक जैसे कई सारे सुरक्षित फीचर देखने को मिल सकता है यह एक सुरक्षा प्रदान करने वाला सबसे अच्छा बाइक हो सकता है।

read more: Hero Mavrick 440: हीरो की सबसे पावरफुल बाइक लॉन्च हो गई, जाने कीमत ओर फीचर

Leave a Comment