Tata Tiago Electric Vehicle Mileage: आइये जानते है की Tata Tiago EV देश की कार की कम्पनी है, जिसके पास बहुत ही ज्यादा संख्या में इलेक्ट्रिक कार मौजूद हैं | भारत की सबसे सस्ती कार में से Tata Tingo EV ही है, जो की भारतीय बाजार में बीते हुए 28 सितम्बर 2023 को लॉन्च किया गया है |
अगर आप भी कार खरीदने के बारे में सोंच रहे है , तो आपके के लिए Tata Tiago EV सबसे अच्छी कार होने वाली है | साथ ही आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी यह है, की Tata Tiago EV की बूकिंग शुरू कर दी है | अब आप इसको 8.49 लाख रुपये में खरीद सकते है, इस इलेक्ट्रिक कार 250 किलोमीटर से 315 किलोमीटर तक का आपको रेंज भी मिलता है |
Tata Tiago Electric Vehicle के फीचर्स
आइये हम जानते है, कि Tata Tiago EV के फीचर्स की तो जैसा की आपको पता ही है | टाटा पहले से ही एक शानदार ब्रांड रह चूका है, Tata Tiago EV में कम्पनी ने बेसिक फीचर्स के साथ हाईटेक फीचर्स भी दिया गया है | इसमें आपको ZConnect प्रमुख है, जिससे आपको Z कनेक्ट एप्प के जरिये 45 कनेक्टेड कार फीचर्स मिलते है | जिसमे आपको मिलता है, टेम्प्रेचर सेटिंग, AC ऑन/ऑफ का रिमोट भी मिलता है, साथ में ही जिओ फेसिंग, कार लोकेशन ट्रेकिंग सिस्टम भी दिया जा रहा है ।
और स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी , रिमोट व्हीकल हेल्थ डायग्रोस्टिक, ड्राइव व्हीकल, ड्राइविंग स्टाइलश एनालिटिक, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटनमेंट सिस्टम, 8 स्पीकर वाला बेस्ट साउंड सिस्टम, रियाल टाइम चार्ज स्टेटस जैसे फीचर्स नहीं शामिल है | और साथ में ही आपको देखने को बेस्ट सर्विस होने वाली है | वंही ये EV 0- 60kmph की रफ़्तार 5.7 सेकेंड में ही पकड़ लेगी |
Tata Tiago Electric Vehicle का डिज़ाइन
अगर हम बात करे Tata Tiago EV के डिज़ाइन की, तो यह बहुत ही शानदार डिज़ाइन और बहुत ही आकर्षक रूप में मार्केट में लॉन्च किया है | जो इसके ऊर्जा और कुशलता को बढ़ता है, जो इसे और भी आकर्षक बनाता है ।
सिर्फ 30 हजार में मिल रही है Honda Activa 6G, एडवांस फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ अभी खरीदे
Tata Tiago Electric Vehicle Mileage
अगर हम बात करे Tata Tiago EV की बैटरी की तो यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक का इंजन पूरी तरह लाइट(बिजली) पर आधारित है | इसमें आपको अधिक क्षमता वाले बैटरी के साथ देखने को मिलता है, साथ ही हम आपको यह भी बता दे की इसमें आपको दो लिथियम आयरन बैटरी भी दी गई है | जिन्हे आप दो चार्जिंग ऑप्शन से चार्ज कर सकते है, जिसमे आपको पहली बैटरी 19.2kWh की है । जो की 250km MIDC रेंज में दिए गया है , और दूसरी बैटरी 24kWh की दी गई है ।
जो की आपको 315km MIDC रेंज में दी गई है, जो की यह टाटा की हाई बोल्टेज आर्किटेक्चर के वेश पर बनाया गया है | जो की एक पर्मनेंट मैग्रेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया गया है जैसा की हम बात करे की दूसरी बड़ी बैटरी 24kWh के साथ 74hp और साथ ही 114nm भी मिलता है , अगर हम बात करे इसके पहली यानि की छोटी बैटरी की तो जिसमे 19.2kWh वेरियंट 61hp और 110nm मिलता है।
जाने Tata Tiago Electric Vehicle कितने वेरियंट है
आइये अब हम आपको Tata Tiago EV के वेरियंट के बारे में बताते है, जैसा की आपको पता है, की टाटा ने भारत में सबसे सस्ती और अच्छी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च किया है | जिसमें आपको 7 वेरियंट देखने को मिलेगा | जी हाँ 7 वेरियंट साथ जिसमे आपको अलग-अलग वेरियंट के साथ चार्जिंग के ऑप्शन के साथ मिलेगी | इसमें XE, XT, XZ+, XZ+TECH LUX, के वेरियंट के साथ मिलेंगी
Tata Tiago Electric Vehicle कीमत और बुकिंग
आएये हम जानते है Tata Tiago EV के कीमत(price) की 8.89 लाख रुपए (X-Showroom Delhi) के साथ लॉन्च किया गया है, अगर हम बात करे इसके टॉप मॉडल की तो यही 11.79 लाख रुपए में मिलती है | इसकी बुकिंग आपको इसके ऑफिसियल साइट पर चेक कर सकते है, या फिर आपके नजदीकी टाटा मोटर्स के डीलरशिप जाकर के पता कर सकते है, और साथ ही साथ आप इसे बुक भी कर सकते है | EV को आप मात्र 21,000 रुपए दे कर बुक कर सकते है, बुकिंग पूरी होने के बाद इसके कीमत में बढ़ोतरी भी हो सकती है |
अगर आप भी ऐसी कार खरीदना चाहते है तो आपके लिए यह कार बहुत ही अच्छी साबित होने वाली है
हमे आपको यह बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है , की जो एक्सिटिंग ग्राहको के लिए बहुत ही शानदार ऑफर लाया है | पहली 10,000 बुकिंग पर 2000 रिजर्व रहेगा |
Tata Tiago Electric Vehicle की 2024 के लिया है प्लानिंग
क्या आप नहीं 2024 में इलेक्टिक व्हीकल लेने की प्लानिंग कर रहे है, इलेक्ट्रिक कार्स के सेगमेंट को देखते हुए टाटा मोटर्स ने आपने इलेक्ट्रिक व्हीकल कारों का प्रोडक्शन में तेजी से मार्केट में लेन का फैसला लिया है | अब टाटा मोटर्स ने हर महीने इलेक्ट्रिक कारों के प्रोडक्शन में 40,000 से 50,000 तक कर दिए है |
टाटा मोटर्स का कहना है की भारत में 50,000 EV से जश्न मना रहा है,इससे उन्हें इस बात का प्रमाण मिल रहा है | की लोग उनके इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे है , टाटा मोटर्स ने ये भी कहा है इलेक्ट्रिक व्हीकलईंधन की बढ़ती कीमत और बिगड़ते प्रदुषण की परेशानी का समाधन करने के लिए इस Electric Vehicle को पेश किया है।
साथ की टाटा मोटर्स ने यह भी कहा है की ग्राहक अब इलेक्ट्रिक व्हीकल के स्वागत के लिया तैयार रहे | और ग्राहकों के बदलते पसंद को देख कर बहुत खुश है वंही टाटा मोटर्स ने ग्राहकों की बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए प्रोडक्शन पर फोकस कर रहे है
Tata Tiago Electric Vehicle की Security
अगर हम बात करे Tata Tiago Electric व्हीकल की सिक्योरिटी की तो टाटा टिआगो EV के एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा और साथ ही सीट बेल्ट रिमाइंडर से लैस है | हम आपको यह भी बता दे की टाटा मोटर्स ने या भी घोषणा की है की नई Tata Tiago EV को 1,60,000 किलोमीटर की बैटरी और मोटर्स वारंटी के साथ पेश करेगा |
आपको यह आर्टिकल कैसा लग कमेंट करके जरूर बताएँ धन्यवाद
जय हिन्द जय भारत
See More:-
👉 सिर्फ 30 हजार में मिल रही है Honda Activa 6G, एडवांस फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ अभी खरीदे
👉 भारत में लॉन्च हुई नई Hero Xtreme 125R, कितनी है कीमत और क्या है इसके फीचर्स? यहां जान लीजिये