Tecno स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपना Tecno POVA 6 Pro 5G स्मार्टफोन भारतीय मार्किट में उतार दिया है। इस फ़ोन को काफी खास ऑफर्स के साथ मार्किट में amazon पर लांच किया गया है। इस फ़ोन में 24GB तक RAM हो सकती है। आइये जानते है फ़ोन के ऑफर्स और इसके फीचर्स के बारे में।
Tecno POVA 6 Pro 5G Price & Offers
Price-
- Tecno का यह स्मार्टफोन काफी कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच हुआ है। फ़ोन का बेस मॉडल 8Gb/256 RAM-ROM का है जिसकी कीमत 19,999 रूपए रखी गई है। और दूसरा मॉडल 12Gb/256GB RAM-ROM का है जो आपको 21,999 रूपए का मिल जायेगा।
Offers-
- Tecno के इस स्मार्टफोन पर बहुत ही बढ़िया ऑफर दिया गया है आप इसमें 8Gb/256 RAM-ROM वाले मॉडल को बैंक ऑफर के साथ 2,000 के डिस्काउंट पर 17,999 रूपए में खरीद सकते हो और वही 12Gb/256 RAM-ROM वाले दूसरे मॉडल को ऑफर के साथ केवल 19,999 रूपए में अपना बना सकते हो। फ़ोन के साथ आपको 4,999 रूपए का Tecno S2 Speaker बिलकुल मुफ्त में मिल जायेगा।
- इस ऑफर के बाद आपके 8Gb/256 RAM-ROM वाले मॉडल की मीक़ात 12,999 रूपए ही रह जाएगी। और 12Gb/256 RAM-ROM वाले दूसरे मॉडल को 14,999 रूपए में ख़रीदा जा सकेगा।
Tecno POVA 6 Pro 5G Launch Date :
Tecno POVA 6 Pro 5G स्मार्टफोन इंडिया में 4 अप्रैल 2024 को लांच हो गया है। इतने खास ऑफर्स की वजह से इस स्मार्टफोन को बहुत लोगोने पहले ही दिन आर्डर कर दिया है। आइये जानते है Tecno POVA 6 Pro 5G के फीचर्स के बारे में।
Tecno POVA 6 Pro 5G Specifications
Tecno POVA 6 Pro 5G Display-
इस फ़ोन में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है वही फ़ोन में आउटडोर इस्तेमाल के लिए 1300 NITS की पिक ब्राइटनेस दी गई है।जिससे एक अच्छा विज़न मिलेगा।
Tecno POVA 6 Pro 5G Camera-
इस फ़ोन में पीछे की तरफ 108MP का मैन कैमरे के साथ 2MP का डेप्थ सेंसर और 0.08MP माइक्रो कैमरा दिया गया है। साथ में ड्यूल टोन LED फ़्लैश दिया गया है। वही सेल्फी लेने के लिए 32MP का क्रिस्टल क्लियर कैमरा दिया गया है।
Tecno POVA 6 Pro 5G Battery-
इस फ़ोन में 6,000 mAh की बैटरी दी गई है जो पूरा दिन आराम इस्तेमाल करने पर भी खत्म नहीं होगी। फ़ोन को फ़ास्ट चार्ज करने के लिए फ़ोन के साथ 70W का चार्जर भी दिया गया है जो फ़ोन की बैटरी को 19 मिनिट में चार्ज कर देगा।
Tecno POVA 6 Pro 5G Processor-
इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 6080 गेमिंग प्रोसेसर दिया गया है जो फ़ोन को बहुत फ़ास्ट बना देता है।यह 6nm का 5G प्रोसेसर है जिसमे आप मल्टीटास्किंग कर सकते हो।
Tecno POVA 6 Pro 5G RAM & Storage
इस फ़ोन में 2 मॉडल मौजूद है। 8Gb/256 RAM-ROM जिसकी कीमत बैंक ऑफर के बाद 17,999 रूपए है वही 12Gb/256 RAM-ROM वाले वेरियंट की कीमत 19,999 रूपए है। फ़ोन में मौजूद रैम को आप 12Gb तक बढ़ा सकते हो जिसके बाद 12Gb रैम वाले वेरियंट की टोटल रैम 24Gb तक हो सकती है। और साथ में फोन मेमोरी को भी 1TB तक एक्सटेंड कर सकते हो।
इन सब फीचर्स के साथ फ़ोन में Dolby Atmos स्पीकर दिए गए है जो फ़ोन की आवाज को काफी लाऊड बना देते है। वाटरप्रूफ के लिए IP53 की रेटिंग के साथ IR ब्लास्टर भी दिया गया है। फ़ोन में पीछे की तरफ 210 Mini LED दी गई है जो नोटिफिकेशन और म्यूजिक के साथ अलग-अलग अंदाज में फ़्लैश देती है।
निष्कर्ष : Tecno POVA 6 Pro 5G
Tecno POVA 6 Pro 5G इंडिया में सबसे सस्ता स्मार्टफोन है जो की इतने अच्छे फीचर्स के साथ मिलता है। ऐसे में लोगो को बहुत ख़ुशी हो रही है और ज्यादा लोग इस फ़ोन के खरीद रहे है।
also read : Realme 12X 5G स्मार्टफोन मात्र 10,999 रूपए में, शानदार कैमरा के साथ 5000 mAh बैटरी
–nothing phone 2a specs: दमदार कैमरा के साथ Nothing ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन
–बेस्ट पांच In Display Fingerprint Mobile बीस हज़ार से कम कीमत में