Top Selling Electric Cars in India 2024 : टाटा ने तोडा रिकॉर्ड

Top Selling Electric Cars in India : इंडिया सबसे बड़ा कंस्यूमर मार्किट है। ऐसे में इलेक्ट्रिक कार्स अभी के टाइम पर धूम मचा रही है। इंडिया में पेट्रोल डीज़ल वाली गाड़ियों के मुकाबले इलेक्ट्रिक कार की मांग में बढ़ावा दिखाई दे रहा है। इसका मुख्य कारन यह भी है की गवर्नमेंट टैक्स काम लगता है और सब्सिडी भी मिलती है।

Top Selling Electric Cars in India : टाटा ने तोडा रिकॉर्ड

इस साल के सेल की रिपोर्ट आ गयी है जिसमे साफ दिखाई दे रहा है की आल ओवर पिछले साल से कम कार की सेल हुई है। इस साल फरवरी 2024 में सबसे ज्यादा कार TATA Motors EV ने बेच कर बाज़ी मारी है। तो चलिए जानते इस साल Top Selling Electric Cars in India 2024 और उनके फीचर्स से जुडी सभी जानकारी।

Top Selling Electric Cars in India :

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज के सभी फाइनेंसियल और सेल की डिटेल्स FADA (Federation Of Automobile Dealers Associations) रखता है। FADA ने फरवरी 2024 के आंकड़े शेयर किये है। जिसमे सबसे ज्यादा कोनसी कार सेल हुई सब जानकारी रहती है। तो आइये जानते है कोनसी कार सबसे ज्यादा बिकी है।

FADA रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में फ़रवरी 2024 में टोटल 7231 से अधिक इलेक्ट्रिक कार की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल फ़रवरी 2023 में देशभर में टोटल 4786 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस हिसाब से इस साल 51.72% से अधिक इलेक्ट्रिक कार की बिक्री हुई है। जानकारी के लिए बता दे इसी साल जनवरी में 8164 हज़ार इलेक्ट्रिक कार्स की बिक्री हुई है।

Top Selling Electric Cars in India :

Top Selling Electric Cars in India की बात करे तो इसमें सबसे ज्यादा कार tata motors ने बेचीं है। दूसरे नंबर पर MG Motors कंपनी की कार सेल हुई है।

TATA Motors Ev :Top Selling Electric Cars in India

Top Selling Electric Cars in India : टाटा ने तोडा रिकॉर्ड

TATA Motors जो की इंडिया की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी है। Tata Motarsने फ़रवरी 2024 में सबसे ज्यादा EV car इलेक्ट्रिक कार्स बेचने का ख़िताब पाया है। फ़रवरी महीने में कम्पनी ने टोटल 4941 इलेक्ट्रिक कार्स की सेल की है। जो पिछली साल से 25 गुना ज्यादा है। लेकिन जनवरी 2024 के मुकाबले 11% कम सेल हुई है। टाटा मोटर्स के EV कार कलेक्शन की बात करे तो इसमें कई बेहतरीन कार शामिल है, जिसमे Tiago, Tigor, Punch और Nexon शामिल है।

MG Motors Ev :Top Selling Electric Cars in India

Top Selling Electric Cars in India : टाटा ने तोडा रिकॉर्ड

MG Motors एक ब्रिटिश कार निर्माता कम्पनी है। जिसेकी सभी मॉडल्स को भारत के लोगो द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। FADA के रिपोर्ट के अनुसार फरवरी 2024 में MG Motors की कुल 1053 यूनिट्स बिकी है। जबकि पिछले साल फ़रवरी माह में केवल 362 यूनिट्स की सेल हुई थी। MG Motors Top Selling Electric Cars in India की लिस्ट में Tata Motors के बाद दूसरे स्थान पर है। MG कम्पनी की इंडियन ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक मॉडल की बात करे तो ZS EV और Comet EV बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

Mahindra Xuv400 :Top Selling Electric Cars in India

Top Selling Electric Cars in India : टाटा ने तोडा रिकॉर्ड

Mahindra कंपनी ने अपनी XUV 400 को Electric SUV के तौर पर लिस्ट की है। जिसे अपनी प्रीमियम लुक और अपनी पर्फोमन्स के लिए जाना जाता है। Mahindra XUV 400 की फ़रवरी 2024 में कुल 622 यूनिट्स बिकी है। जबकि पिछले साल इसी महीने में 741 यूनिट्स की सेल हुई थी। जो इस साल से अधिक थी। सभी डिटेल्स निचे पीडीऍफ़ में दिए गए है।

BYD : Top Selling Electric Cars in India

Top Selling Electric Cars in India : टाटा ने तोडा रिकॉर्ड

इंडिया एक सबसे बड़ा मार्किट होने की वजह से चीनी कार निर्माता कम्पनी BYD ने भी अपनी कार इंडिया में लॉन्च किया है। BYD कंपनी ने फ़रवरी 2024 में कुल 143 इलेक्ट्रिक कार की सेल की है। पिछले साल फ़रवरी में कम्पनी की कुल 150 यूनिट्स सेल हुई थी। इस साल पिछले साल के हिसाब से कम कार सेल हुई है। BYD कम्पनी की इलेक्ट्रिक सेडान कार BYD Seal इंडियन ऑटोमोबाइल बाजार में लॉन्च हुई है जो अच्छा प्रर्दशन कर रही है।

Brand NameFebruary 2023February 2024
Tata Motors EV37054941
MG Motors3621053
Mahindra Xuv400741622
BYD150143

FADA का ऑफिसियल रिपोर्ट देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Other Company Report :

FADA की रिपोर्ट के मुताबिक BMW की फ़रवरी में कुल 127, हुंडई की 188, मर्सिडीज 42, ऑडी 20, पीसीए ऑटोमोबाइल 79, और दूसरी कंपनियों ने कुल 22 यूनिट्स की बिक्री की है। जो पिछले साल से कम है।

इस पोस्ट मैं हमने आपको Top Selling Electric Cars in India के बारे में सभी जानकारी दी है। ज्यादा इनफार्मेशन के लिए FADA के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर पढ़े।

Also Read :

Hyundai Creta N Line 2024भारत में हुई लॉन्च,Best फीचर्स के साथ

New Royal Enfield Classic 350 शानदार फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, जानिए कीमत

Leave a Comment