Triumph Daytona 660 Price in Inida, Features And Specs

Triumph Daytona 660: Triumph कंपनी एक Luxury बाइक्स बनाती है। ट्रिउम्फ ने अपनी एक नयी स्पोर्ट बाइक Triumph Daytona 660 को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। जिसमे 660 CC, ट्रिपल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जायेगा। कंपनी ने इस बाइक की प्री बुकिंग चालू कर दि है। तो इस आर्टिकल में Triumph Daytona 660 के कीमत, फीचर्स,स्पेसिफिकेशन,इंजन सब डिटेल्स में बताएँगे।

Triumph Daytona 660 Price in Inida, Features And Specs

ट्रिउम्फ कंपनी ने आने वाली New Triumph Daytona 660 बाइक की प्री बुकिंग चालू कर दी है। जो भी बुकिंग करना चाहते हो वह कंपनी की ऑफिसियल साइट पर जा कर बुकिंग कर सकते है। बुकिंग के लिए आपको न्यूनतम 50 हज़ार रु डाउन पेमेंट भरना पड़ेगा।

Triumph Daytona 660 Price in India :

ट्रिउम्फ कंपनी ने कीमत के बारे में अभी तक कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है। लेकिन मीडिया में चल रही चर्चा के अनुसार Triumph Daytona 660 की प्राइस 10 लाख के आसपास हो सकती है। इसमें 3 कलर वेरिएंट मिलने वाले है। साथ में 3 ड्राइविंग मोड : रैन ,स्पोर्ट,और रोड मोड रहने वाले है।

Triumph Daytona 660 Features And Specs :

Triumph Daytona 660 बाइक को Tubular steel perimeter frame के ऊपर बनाया गया है। इसमें आगे साइड में स्प्लिट LED हैड लाइट और बाकि सभी LED लाइट मिलेगी। इसकी स्प्लिट सीट ड्राइवर को कंफर्ट का फीलिंग देगी और लम्बी यात्रा का आनंद देगी। इसमें 14 लीटर की फ्यूल टैंक मिलेगी।

Triumph Daytona 660 Price in Inida, Features And Specs

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल साथ में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एबीएस सिस्टम, USB पोर्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, और कई सारी सुविधा मिलने वाली है।

Triumph Daytona 660 Engine :

Triumph Daytona 660 के Engine की बात करे तो इसमें 660 CC का Liquid cooled, inline 3-cylinder,12 valve, DOHC, 240° Firing order से संचालित किया जाने वाला इंजन दिया जायेगा। यह इंजन 70 kW (95PS) at 11,250 rpm का मैक्स पावर और 69 Nm @ 8,250 rpm मैक्स टार्क पैदा करेगा। यह इंजन Wet, multi-plate, slip and assist क्लच और सिक्स स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से संचालित होगा।

Triumph Daytona 660 Price in Inida, Features And Specs

Triumph Daytona 660 Top Speed :

Triumph Daytona 660 तेज़ स्पोर्ट बाइक है। इसकी टॉप स्पीड की बात करे तो 220 kmph है।

Triumph Daytona 660 Safety Features :

Triumph Daytona 660 सेफ्टी की बात करे तो आईएसएम लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से बनाया Protect+ Alarm सिस्टम दिया जायेगा। साथ में U-lock, Disc lock, Disc lock with alarm, Ground anchor, Chain and lock सभी सुविधा मिलने वाली है।

Triumph Daytona 660 Brake and Suspention :

Triumph Daytona 660 में आगे साइड 310 mm डबल डिस्क और 4 सिलिंडर रेडियल कैलिपर के साथ ABS ब्रैकिंग सिस्टम मिलेगी। पीछे के व्हील में 220 mm का सिंगल फिक्स डिस्क के साथ सिंगल सिलिंडर स्लाइडिंग कैलिपर ब्रेक मिलेगा।

Triumph Daytona 660 में आगे साइड शोवा उप साइड डाउन सेपरेट फंक्शन फोर्क्स टाइप का सस्पेंशन मिलेगा। रियर साइड में शोवा मोनोशॉक टाइप सस्पेंशन मिलेगा।

Triumph Daytona 660 Mileage :

Triumph Daytona 660 बाइक 20 kmpl का माइलेज देने वाला है।

Triumph Daytona 660 Price in Inida, Features And Specs

Triumph Daytona 660 Launch Date in India :

Triumph Daytona 660 बाइक इंडिया में बहुत जल्द लांच होने वाला है। कंपनी ने ऑफिसियल बयां नहीं दिया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार November 2024 दिवाली के आसपास लॉन्च होगा।

यह आर्टिकल में हमने Triumph Daytona 660 के बारे में सभी जानकारी दी है। अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो शेयर जरूर करे, धन्यवाद।

Also read:

Yamaha MT 15 Price in India 2024 : जानिए शानदार फीचर्स

MG ZS EV Excite Pro हुआ लॉन्च, जानिए प्राइस और स्पेसिफिकेशन

Leave a Comment