TVS Ronin 225 BS6 Price, Features, Engine and Colours

TVS Ronin : इंडिया में TVS कंपनी अपनी शानदार बाइक्स के लिए फेमस है ऐसे में एक और मॉडल TVS Ronin बाजार में लॉन्च हुआ है। यह बाइक 4 वेरिएंट और 7 कलर में उपलब्ध है। इस में 225 cc का BS6 इंजन मिलता है। अगर आप यह बाइक लेने की सोच रहे हो तो यह आर्टिकल पूरा पढ़े। इस आर्टिकल में TVS Ronin price, Engine , specification, ब्रेक सभी के बारे में पूरी जानकरी देंगे।

TVS Ronin 225 BS6 Price, Features, Engine and Colours

TVS Ronin Features And Specification :

टीवीएस रोनिन के फीचर्स की बात करे तो इसमें डिजिटल इंस्टूमेंट कंसोल मिलता है। जिसमे ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, टेकोमीटर,ट्रिपमीटर और फ्यूल गेज यह सभी डिजिटल मिलता है। साथ में SmartXonnect, Voice And Ride Assist भी मिलता है जिससे आप अपने स्मार्टफोन कनेक्ट कर सकते हो।

लाइट्स की बात करे तो इसमें LED हेडलाइट,LED टेललाइट और LED साइड लाइट मिलता है। इसमें DRLs और AHO के फीचर्स भी मिलते है। साथ में usb चार्जिंग पोर्ट,राइडिंग मोड जैसे अन्य सुविधा मिलती है।

FeatureSpecification
Engine TypeSingle Cylinder, 4 Stroke, 4 Valve, SOHC
Displacement225.9 cc
Cooling SystemOil Cooled
Max Power20.4 PS @ 7750 rpm
Max Torque19.93 Nm @ 3750 rpm
Transmission5 Speed Manual
ClutchAssist and Slipper Clutch
Fuel Tank Capacity14 liters
Mileage (ARAI)42.95 kmpl
Front Suspension41mm USD forks
Rear SuspensionMonoshock with 7-step adjustable preload
Front Brake300mm disc with single-channel or dual-channel ABS
Rear Brake240mm disc with single-channel or dual-channel ABS
Wheel Type9 Spoke Alloy Wheels
Front Tyre Size110/70 – 17
Rear Tyre Size130/70 – 17

TVS Ronin Engine:

टीवीएस रोनिन में 225 CC का आयल कूल्ड BS6 टाइप का इंजन मिलता है। जो 20.1 bhp @ 7750 rpm मैक्स पावर और 19.93 Nm @ 3750 rpm का मैक्स टार्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन चैन ड्राइव सिस्टम दिया जाता है।

TVS Ronin Top Speed And Mileage :

टीवीएस रोनिन में 14 लीटर की कैपेसिटी वाली फ्यूल टैंक मिलता है। यह बाइक 42 kmpl का माइलेज देती है।

यह बाइक एक धांसू इंजन से लेस है इसीलिए इसकी टॉप स्पीड 120 kmph है।

TVS Ronin Brake :

टीवीएस रोनिन में 17 इंच के एलाय व्हील और टुबलेस टायर मिलते है। इसमें ब्रैकिंग के लिए सिंगल चैनल ABS सिस्टम दिया जाता है। साथ में दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिए गए है।

TVS Ronin 225 BS6 Price, Features, Engine and Colours

TVS Ronin Suspension :

टीवीएस रोनिन में सस्पेंशन कार्यो के लिए आगे साइड में 41mm डायामीटर वाला upside down fork टाइप का और पीछे साइड मोनोशॉक टाइप का सस्पेंशन दिया जाता है।

TVS Ronin Rivals :

इस बाइक का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड, KTM duke जैसी बाइक के साथ होता है।

also read : Hero Xtreme 160R शानदार फीचर्स के साथ इंडिया में धूम मचा रही है

Benelli Imperiale 400 डिस्काउंट पर खरीदो इस होली के अवसर पर

Hyundai Venue 2024 March में 30,000 एक्स्ट्रा डिस्काउंट

Leave a Comment