Up Board Result 2024 Live Update : जाने UP के 12वी के छात्रों के रिजल्ट सबसे पहले

Up Board Result 2024 Live : नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आपको UP बोर्ड के 10th,12th के छात्रों के एग्जाम रिजल्ट के बारे में जानकारी देंगे

अगर आप भी यूपी बोर्ड के एग्जाम दिया है और रिजल्ट का वेट कर रहे है तो हमारे साथ जुड़े रहे क्योकि हम आपको 2024 दसवीं और बारवी के रिजल्ट के बारे में सभी जानकारी देने वाले है।

यूपी बोर्ड के लेटेस्ट न्यूज़ के अनुसार यूपी बोर्ड ने घोसना की है की दसवीं और बारवी के रिजल्ट बहुतजल्द आने वाले है।

Up Board Result 2024 Live Update
Up Board Result 2024 Live Update

Up Board Result 2024 Live update in Hindi 

हम यूपी बोर्ड के 2024 दसवीं और बारवी की एग्जाम की बात करे तो बारवी की एग्जाम 22 फरवरी को शुरू हुई थी और 9 मार्च को ख़त्म हुई थी। अगर हम विद्यार्थी की बात करे दसवीं और बारवी में मिलकर कुल अंदाजित 55 लाख विद्यार्थीओ ने एग्जाम दिया था। इतने सरे लोग जब रिजल्ट का वेट कर रहे है तो आपको बता दे की दसवीं और बारवी का रिजल्ट इसी महीने में आने वाला है।

हम २०२४ के एग्जाम का मूल्यांकन की बात करे तो मात्र 12 दिनों के अंदर इसका मूल्यांकन पूरा हो चूका है। और अब बहुत जल्द ही खबर आ सकती है की कब रिजल्ट सबके सामने आएगा। और इसकी आखरी तैयारियां चल रही है।

Up 12th Board Result 2024: जाने कैसे देख पाएंगे सारे छात्र अपना रिजल्ट :

जब इतने सारे स्टूडेंट जिस दिन का वेट क्र रहे थे वह दिन बहुत जल्द आने वाला है। हम आपको बता दे की यूपी बोर्ड ने ऑफिशल घोषणा कर दी है कि वो बहुत जल्द ही Results उनके स्टूडेंट ऑफिसियल वेबसाइट यानिकी results.upmsp.in पर डालने वाले हैँ जहाँ पर स्टूडेंट अपना enrollment Number डाल कर अपना result देख सकेंगे।

और सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इसीके साथ Up बोर्ड 10वी और 12वी कक्षा मे सबसे अच्छे मार्क्स से उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की Toppers List भी जाहिर करने वाले हैँ।

Up 12th Board Result 2024: जाने अप्रैल मे कौन सी तारीख को result घोषित होंगा 

यूपी बोर्ड से मिली लेटेस्ट खबरें और रिपोर्टर्स के अनुसार up के सारे 10वी और 12वी कक्षा के पेपर्स चेक हो चुके हैँ और अब उन सभी जिन्होंने 10वी या 12वी की परीक्षा दी थी उन सभी 55 लाख जितने बच्चों का result up board एक साथ जाहिर करने वाली हैँ.

और अगर हम इसकी Date की बात करें तो रिपोर्टरस के अनुसार up board 10वी एवं 12वी दोनों का result एकसाथ ही 25 अप्रैल आने से पेहले घोषित करने का दावा कर रही हैँ!

Up 12th Board Result 2024 : ओरिजनल मार्कशीट अपनी ही स्कूल से होंगी प्राप्त

हम आपको बता दे की रिजल्ट घोषित होने के बाद आप उसको ऑनलाइन official website पर देख सकेंगे और उसकी ऑनलाइन कॉपी भी निकलवा सकेंगे और इसके आलावा यदि हम रिजल्ट की ओरिजिनल मार्कशीट की बात करें तो वह आप अपनी स्कूल जहाँ से आपने अपनी शिक्षा प्राप्त की हैँ वहां से रिजल्ट घोषणा के कुछ दिनों बाद ले सकेंगे.

Up 12th Board Result 2024 : कम्पार्टमेंट डेट्स या स्क्रूटिनी

कोई विद्यार्थी अगर 10वीं या 12वीं में फेल हो जाते हैं तो उनके लिए यूपी बोर्ड ने कंपार्टमेंट या स्कूटीनी एग्जाम का आयोजन किया है अगर छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाते हैं तो उनका पूरा साल बर्बाद ना हो जाए और वह भी इस साल अपने आगे की पढ़ाई कंटिन्यू कर पाए इसके लिए इस एग्जाम को बनाया गया है!

मगर हम आपको बता दे कि जो भी विद्यार्थी कंपार्टमेंट एग्जाम या फिर स्क्रुटनी एग्जाम में भाग लेने वाला है या फिर यह एग्जाम देने वाला है उनको इस बात का ध्यान रखना होगा कि इस एग्जाम में आने वाले अंक अंतिम अंक होंगे ! और वे अंक ही उनकी आगे की पढाई के लिए मानी माने जायेंगे।

Up 12th Board Result 2024:जाने अपना रिजल्ट चेक करे

UP Board Result 2024 कैसे देखें:

1. UPMSP वेबसाइट पर जाएं:

  • UPMSP की आधिकारिक वेबसाइटों में से किसी एक पर जाएं:

2. अपना परिणाम लिंक चुनें:

  • वेबसाइट पर, “UP Board Class 12 Result” (12वीं कक्षा के लिए) या “UP Board Class 10 Result” (10वीं कक्षा के लिए) लिंक पर क्लिक करें।

3. अपनी जानकारी दर्ज करें:

  • अपनी जन्म तिथि, नामांकन/रोल नंबर या हॉल टिकट नंबर जैसी आवश्यक जानकारी दर्ज करें।

4. सबमिट करें:

  • “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।

5. अपना रिजल्ट देखें:

  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

6. रिजल्ट डाउनलोड या प्रिंट करें:

  • आप भविष्य में उपयोग के लिए अपने रिजल्ट को डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।

also read :

Railway RRB Technician भर्ती 2024 : 9144 पद के लिए आवेदन शुरू – 29200 सैलरी

UP Police Constable New exam date घोषित : CM योगी ने किया नया ऐलान, UP Police Exam Date 2024

Leave a Comment