Vespa ZX 125 Price, शानदार Engine और अन्य सुविधा के साथ हुआ लॉन्च

Vespa ZX 125 :इंडिया में स्कूटी की अलग ही डमांड है। ऐसे में एक और नयी स्कूटी मार्किट में लॉन्च हुयी है जिसका नाम Vespa classic ZX 125 है। यह शानदार और स्टाइलिश लुक वाली साथ में 125 cc का bs6 इंजन के साथ जबरजस्त परफॉर्मन्स देने वाली स्कूटी है। इसमें आपको सिक्स कलर कॉम्बिनेशन मिलेंगे। अगर आप अपने लिए या फॅमिली मेमबर के लिए स्कूटी लेना चाहते हो तो यह आपके लिए परफेक्ट है। तो चलिए Vespa ZX 125 price, Mileage , engine , Top speed, specification and features के बारे में डिटेल में जानते है।

Vespa ZX 125 Price, Engine, Mileage, Images, Colours

Vespa ZX 125 Specification and Features :

वेस्पा जेडएक्स १२५ के फीचर्स की बात करे तो इसमें बहुत सारे फीचर्स मिलते है। जिसमे एनालॉग इंस्टूमेंट कंसोल, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ओडोमीटर मिलते है। साथ में फ्यूल गेज , समय देखने के लिए घडी , AHO सिस्टम मिलता है।

लाइटिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें हेडलाइट,टेल लाइट और साइड लाइट सभी के सभी हेलोजन बल्ब मिलते है।

Vespa ZX 125 Price :

Vespa ZX 125 की कीमत 1,18,490 Rs से स्टार्ट होती है जो की एक्स शोरूम प्राइस है। जिसमे आपको सिक्स कलर मिलते है।

Vespa ZX 125 Price, Engine, Mileage, Images, Colours

Vespa ZX 125 Engine and Power :

Vespa ZX 125 में एक शानदार इंजन मिलता है जो की 125 CC और BS6 Air cooled सिंगल सिलिंडर टाइप का पेट्रोल इंजन मिलता है। जो मैक्स पावर 9.65 bhp @ 7400 rpm और मैक्स टार्क 10.11 Nm @ 5600 rpm का जनरेट करता है।

Vespa ZX 125 Brake and Suspension :

Vespa ZX 125 में सस्पेंशन कार्य करने के लिए आगे साइड में Aircraft derived Single Side Arm Front Suspension with Anti-Dive Characteristics टाइप का और पीछे साइड में Dual Effect hydraulic shock absorber with four position adjustable टाइप का सस्पेंशन दिया जाता है।

Vespa ZX 125 में ब्रेक सिस्टम की बात करे तो CBS ब्रैकिंग सिस्टम मिलता है। जिसमे आगे के व्हील में 200 mm का डिस्क ब्रेक और 140 mm ड्रम ब्रेक मिलता है।

Vespa ZX 125 Price, Engine, Mileage, Images, Colours

Vespa ZX 125 Mileage and Top Speed :

Vespa ZX 125 में 90 Kmph टॉप स्पीड मिलती है। वही हम अगर इसके माइलेज की बात करे तो 45 kmpl का मिलता है।

Vespa ZX 125 Rival:

Vespa ZX 125 का सीधा मुकाबला Honda Activa 6G, एक्सेस 125 के साथ होता है।

आपको यह जानकरी पसंद आयी होगी। अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

Also read : TVS Ronin 225 BS6 Price, Features, Engine and Colours

Hero Xtreme 160R शानदार फीचर्स के साथ इंडिया में धूम मचा रही है

TVS Apache RTR 310 नए लुक और नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ

Leave a Comment