VIDA V1 Plus Electric Scooter: Price, Features, Range 2024

VIDA V1 Plus : इंडिया के सबसे बड़ी टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी Hero Motocorps ने अपने सब ब्रांड VIDA के नाम से इलेक्ट्रिक सेक्टर में उतर गयी है। देश में लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग बढ़ रही है ऐसे में इस मांग को पूरा करने के लिए हीरो ने अपने दो मॉडल Vida V1 Plus और Vida V1 Pro को बाजार में पेश किया है। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको विदा v1 प्लस(vida V1 plus) के बारे में सभी जानकरी देंगे।

VIDA V1 Plus Electric Scooter
VIDA V1 Plus Electric Scooter

VIDA V1 Plus Features and Specification :

VIDA V1 Plus मॉडल में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है जिसमे डिजिटल ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, और ट्रिपमीटर मिलता है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है जिसे आप ब्लूटूथ और WiFi से कनेक्ट कर सकते हो।

इसमें लाइटिंग सिस्टम में LED हेडलाइट और टेल लाइट मिलती है। इसको आप एक मोबाइल App से स्टार्ट और स्टॉप कर सकते हो। इसमें फ़ास्ट चार्जिंग का ऑप्शन मिलता है।

FeatureSpecification
Motor Power3.4 kW Peak power
Battery Capacity3.94 kWh
Certified Range143 km
Top Speed80 kmph
Fast Charging Time (0-80%)< 65 mins
Braking SystemDisc brake (front)
Drum brake (rear)
Combi Brake SystemYes
Wheels12 inch tubeless tires
Weight125 kg
ColoursBlack, Mat Abrax Orange, Mat Pearl White, Mat Sports Red, Mat Cyan

VIDA V1 Plus Battery and Range :

VIDA V1 Plus मॉडल में 3.94 kWh कैपेसिटी वाला दो बैटरी मिलती है। जिसे 0 से 80 प्रतिसत चार्ज होने में 1 से 1.25 घंटे लगते है। एक बार फुल करने के बाद यह 143 km चल सकती है।

VIDA V1 Plus Top Speed :

VIDA V1 Plus मॉडल में 80 kmph की टॉप स्पीड मिलती है।

VIDA V1 Plus Price

VIDA V1 Plus मॉडल के कीमत 97800 रु है जो दिल्ली की एक्स शोरूम कीमत है। इसमें 5 कलर कॉम्बिनेशन मिलते है।

VIDA V1 Plus Review :

यह एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो की लेटेस्ट फीचर्स के साथ मिलता है। इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से बनायीं बैटरी और बाकि सब पार्ट मिलते है।

VIDA V1 Plus Rivals :

VIDA V1 Plus का सीधा मुकाबला भारतीय बाजार में ओला स्कूटर और ईथर इलेक्ट्रिक के साथ है।

also Read : Tata Tiago Electric Vehicle Mileage: सिंगल चार्ज में 315 किमी! जानेंं कीमत, बैटरी पैक और फीचर्स 

Leave a Comment