Vivo T3X 5G : वीवो के स्मार्टफोन अपने अच्छे कैमरा के लिए फेमस है।ऐसे में वीवो ने अपना एक नया मॉडल Vivo T3X 5G को इंडियन बाजारों में 17 अप्रैल 2024 को लॉन्च कर दिया है।इस मोबाइल में आपको 5G प्रोसेसर और 6000 mAh ki बैटरी कैपेसिटी मिलती है जिससे आपको पूरा दिन फोन चलाने में आसानी होगी ।
इतनी कीमत में मिलने वाला यह फोन एक जबरजस्त फीचर्स के साथ आता है। जो की एक प्रीमियम मोबाइल की फील देता है। तो चलिए Vivo T3X 5G के फ्रीचर और प्राइस की डिटेल्स में जानकारी लेते है ।
Vivo T3X 5G Launch Date:
वीवो ने अपने नए मॉडल को 17 अप्रैल 2024 को इंडिया में लांच कर दिया है। और Flipkart पर 24 अप्रैल कोइसका पहला सेल निकलेगा। जिसको भी यह फ़ोन खरदीना है उसको 24 अप्रैल को फ्लिपकार्ट से खरीदना होगा।
Vivo T3X 5G Price in india:
वीवो ने इस फ़ोन की कीमत ₹13,499 रु रखी है। जो की 4gb वाले वेरिएंट की क़ीमत है। फ़ोन को बेहतरीन ऑफर के साथ लांच किया गया है जिसमे आपको 4GB वाला मॉडल खरीदते टाइम HDFC / ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते है तो आपको यह मॉडल पर 1000 रु डिस्काउंट मिलेगा जिससे यह मॉडल आपको 12499 रु में पड़ेगा।
6GB और 8GB वाले मॉडल पर 1500 रु का डिस्काउंट मिलता है जिससे इसका प्राइस है 14999 और 16499 रु है।
Vivo T3X 5G Features and Specification:
Vivo T3X 5G Battery:
यह फ़ोन की सबसे अछि बात है इसकी बैटरी कैपेसिटी जो की 6000 mAh की है। जिसके कारन यह पूरा दिन फ़ोन चलाने पर भी ख़त्म नहीं होती। इतनी बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 44W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है जो 0 से 100 % चार्ज करने के लिए 35-40 मिनिट का समय लेता है।
Vivo T3X 5G Display:
वीवो T3x 5G में LCD डिस्प्ले मिलता है जिसका साइज 6.72 inches (17.06 cm) Full HD+ डिसप्ले मिलती है । जो की एक बेहद अच्छी क्वालिटी की डिस्प्ले है। जिसमे 2408 × 1080 (FHD+) resolution मिलता है साथ में 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। जिससे गेमिंग और वीडियो दखने में एक शानदार एक्सपेरिंस होता है।
Vivo T3X 5G Camera:
इस मोबाइल में पीछे के साइड दो कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमे 50 MP + 2 MP का कैमरा मिलता है। साथ में फ़्लैश लाइट भी मिलती है जो फोटो और वीडियो बनाते समय काम करेगी। पीछे के कैमरे से Night, Portrait, Photo, Video, High resolution, Pano, Documents, Slo-mo, Time-lapse, Pro, Live Photo, 4K Video यह सभी मोड में आप फोटो और वीडियो बना सकते है।
फ्रंट कैमरा की बात करे तो इसमें 8 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है जिसमे आप बहुत बदजिया सेल्फी ले सकते है और साथमे Portrait, Photo, Video, Live Photo ऐसे मोड में फोटो और वीडियो बना सकते है।
Vivo T3X 5G Processor
वीवो ने इस फ़ोन में एक दमदार प्रोसेसर दिया है जो Snapdragon 6 Gen 1 Octacore है। जो 4nm का लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से बना हुआ है।इसी लिए इस फ़ोन में आप हैवी गेमिंग और वीडियो एडिटिंग जिअसे कार्य आसानी से कर सकते हो।
Vivo T3X 5G RAM and Storage:
यह फ़ोन में तीन मॉडल है जिसमे आपको LPDDR4X टाइप का 4/6/8 GB RAM मिलती है। साथ में UFS 2.2 का 128GB का स्टोरेज मिलता है। सभी RAM के साथ 128gb स्टोरेज मिलेगा।
इस फ़ोन में RAM को एक्सटेंड करने की फैसिलिटी दी गयी है जिसमे आप RAM को डबल कर सकते हो जिससे फ़ोन की RAM 8/12/16 GB हो जाएगी। साथ में आप इसके स्टोरेज को 1TB तक एक्सटेंड कर सकते है।
Vivo T3X 5G Highlight;
Feature | Specification |
---|---|
Display | Size: 6.72 inches, Resolution: FHD+, Refresh rate: 120 Hz, TÜV Rheinland Low Blue Light Certification |
Processor | Snapdragon® 6 Gen 1 5G Mobile Platform |
Battery | Capacity: 6000 mAh (TYP), 44W FlashCharge2 |
Rear Camera | Main Camera: 50MP, Bokeh Camera: 2MP |
Video Recording | 4K capture |
Other Features | RAM: 8GB , Storage: 128GB, Dust and Water Resistance: IP64, Funtouch OS 14 (Hidden Photos, Small Windows, Split-Screen, Mini Window, Ambient Light Effect) |
निष्कर्ष :
इस आर्टिकल में हमने आपको Vivo T3x 5G के बारे में सभी जानकारी दे दी है। यह एक अच्छा और शानदार फ़ोन ही जो इतने सस्ते दाम में इतने अच्छे फीचर्स के साथ मिलता है। जिसकी डिज़ाइन और परफॉरमेंस प्रीमियम फ़ोन से मुकाबले अच्छे है।
Also read : बेस्ट पांच In Display Fingerprint Mobile बीस हज़ार से कम कीमत में
–Samsung Galaxy S24 FE बहुत जल्द इंडिया में लॉन्च होगा जानिए क्या फीचर्स मिलेंगे और कितनी कीमत होगी