लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान, पीएम मोदी ने दी बधाई, कही ये बात

भारत रत्न से सम्मानित होंगे देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी 

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी खुद घोषणा की।  

2005 में आडवाणी को पद्म विभूषण, देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान, दिया गया था। 

आडवाणी को यह सम्मान देने के लिए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने खुद उनके घर जाकर उनका स्वागत किया था। 

कौन हैं लालकृष्ण आडवाणी? भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के सातवें उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी का जन्म पाकिस्तान के कराची में 8 नवंबर, 1927 को  हुआ था।

आडवाणी 2002 से 2004 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भारत के सातवें उप प्रधानमंत्री का पद संभाल चुके हैं

खुद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी घोषणा की। 

उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर देश के उप-प्रधानमंत्री के तौर पर काम करते हुए चला। 

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, "मैं यह साझा कर के काफी खुश हूं कि श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा।