दमदार लैपटॉप Honor MagicBook X14 Pro Price in India, जानिए क्या है स्पेसिफिकेशन

Honor MagicBook X14 Pro Price in India: आपको बता दे की चीनी कंपनी honor ने हाल ही में अपना नया लैपटॉप भारत में लॉन्च किया है जिसका नाम honor magicbook X 14 Pro है यह लैपटॉप काफी तगड़ा लैपटॉप माना जा रहा है इस लैपटॉप में 14 इंच का बड़ा डिस्प्ले और 16GB LPDDRx4 रैम दिया गया है और इस लैपटॉप में एक पावरफुल बैटरी लाइफ दिया गया है इस लेख में हम आपको सारी जानकारी साझा करेंगे

Honor MagicBook X14 Pro Price in India
Honor MagicBook X14 Pro Price in India

Honor MagicBook X14 Pro price in india

भारत में हाल ही में लॉन्च हुए ऑनर का नया लैपटॉप Honor MagicBook X14 Pro की कीमत लगभग ₹59999 है लेकिन आप इसे केवल e-commerce website अमेजॉन से खरीद सकते हैं। Honor MagicBook X14 Pro price in india

Honor Magicbook x14 Pro स्पेसिफिकेशन

आपको बता दें कि ऑनर का यह लैपटॉप Windows 11 पर बेस्ड है। इस लैपटॉप में 14 इंच का डिस्प्ले है। इस लैपटॉप में 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i5 चिपसेट के साथ 4.6 गीगाहर्ट्ज टर्बो स्पीड ऑक्टा कोर प्रोसेसर है, और स्पेस ग्रे और सिल्वर समेत दो रंगों में आने वाले इस लैपटॉप में 16GB रैम और 60 Wh की बड़ी बैटरी है। और भी कई दमदार फीचर्स इसमें दिए गए हैं

Honor MagicBook X14 Pro डिस्प्ले

हाल ही में लॉन्च हुए ऑनर के इस नए लैपटॉप में 14 इंच का बड़ा आईपीएस डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1200px है और पिक्सल डेनसिटी 162ppi है, साथ ही इस लैपटॉप में अधिकतम 300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और एंटी ग्लेयर स्क्रीन का सपोर्ट दिया गया है

Honor MagicBook X14 Pro डिस्प्ले
Honor MagicBook X14 Pro डिस्प्ले

Honor MagicBook X14 Pro बैटरी & चार्जर

आपको बता दें कि ऑनर के इस लैपटॉप में दमदार बैटरी है। हॉनर के इस नए लैपटॉप में 60 Wh की बड़ी 3 सेल रिमूवेबल बैटरी दी गई है, इसके साथ कंपनी की ओर से USB टाइप-सी मॉडल 65W पावर एडॉप्टर मिलता है, जिससे लैपटॉप सिर्फ लगभग 45 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा।

Honor MagicBook X14 Pro कनेक्टिविटी

हॉनर के नए लैपटॉप में फिंगरप्रिंट, ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे कई दमदार फीचर्स हैं। और इस लैपटॉप में फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ और वाई-फाई और 1 यूएसबी टाइप-सी, 2 यूएसबी 3.0 के साथ-साथ एक एचडीएमआई पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे, इसके साथ ही इसमें एक हेडफोन जैक और इनबिल्ट माइक्रोफोन दिया गया है।

Honor MagicBook X14 Pro रैम और स्टोरेज

हॉनर के इस लैपटॉप में स्टोरेज की बात करें तो इस लैपटॉप की परफॉर्मेंस को तेज करने और डेटा सेव करने के लिए इसमें 16GB LPDDR4 रैम और 512GB NVMe PCIe Gen3 SSD स्टोरेज दी गई है।

हमने इस पोस्ट में लगभग Honor magicbook X 14 Pro के कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में सारी जानकारी साझा की है अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे शेयर जरूर करें। Honor MagicBook X14 Pro price in india

Read More: Toyota Rumion 7 Seater : फीचर्स और प्राइस देख के Maruti Ertiga का मार्केट टूटा

Leave a Comment