Polytron Fox-S Electric Scooter : Polytron कंपनी ने इंडोनेशिया में बहुत Electric Scooter लॉन्च किए हैं।अब खबर आ रही है की Polytron इंडिया में बहुत जल्द ही अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करेगा। इस का नाम Polytron Fox-S है। इसका 1 वेरिएंट और 4 कलर ऑप्शन में बाजार में आएगा। Polytron कंपनी ने बयान दिया है की बहुत जल्द ही भारतीय बाजार में लांच करेंगे अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर। Polytron Fox-S scooter की सारी डिटेल्स जैसे की price,engine, mileage, launch date, battery life सब यहा नीचे दिया गया है।
Polytron Fox-S Electric Scooter Launch Date in India :
Polytron कंपनी कई बार मीडिया में बयान दिया है की बहुत जल्द वो भारत में अपना नया Elecrtic Scooter लॉन्च करेंगे। कंपनी ने ऑफिशियल कोई date नही दिया है परंतु बताया जा रहा है की 2025/26 में लांच होगा यह scooter।
Polytron Fox-S Electric Scooter Price in India :
इस शानदार स्कूटर की बाहरी देशों में प्राइस 1.50 लाख रुपया है। तो अंदाजा लगा सकते हो की भारत में इसका price कितना रहेगा। इंडिया में इसका प्राइस 1.50 लाख से ज्यादा ही रहेगा।
Polytron Fox-S Electric Scooter feature :
Polytron Fox-S इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्यूचर की बात करे, तो इस में लाजवाब फ्यूचर दिए हुए है। जैसे की यह स्कूटर में आपको रिवर्स का बटन दिया हुआ है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर,ओडोमीटर ,ट्रिप मीटर ,टेकोमीटर दिए जायेंगे। इसमें आप स्मार्ट फोन भी कनेक्ट कर सकते हो और कॉल अलर्ट सिस्टम, मैसेज नोटिफिकेशन, और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है। यह स्कूटर को मोबाइल ऐप से Start और मैनेज कर सकते हो।
feature | specification |
---|---|
Transmission | CVT |
Start Option | Electric |
Front Brake | Electric Disc |
Battery | 27 kWh |
Colors | Crimson Red, Graphite Grey, Midnight Black, Bumblebee Yellow |
Polytron Fox-S Electric Scooter Battery :
Polytron की इस स्कूटी की बैटरी की बात करें तो इसमें 3000W की LifePO4 कंपनी की 1.94 Kwh की बैटरी दी जाती है। जो की फुल चार्ज होने में 4:30 से 5 घंटे का समय लगता है। फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें 72VDC 5A चार्जर पाइंट भी मिलता है।
Polytron Fox-S Electric Scooter Mileage :-
Polytron कंपनी का स्कूटर एक बार पूरा चार्ज हो कर 70 किलोमीटर तक का रेंज आराम से निकाल कर के दे सकता हैजो की बहुत ही जबरजस्त माइलेज है । Scooter को 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से भागा सकते हो।
Polytron Fox-S Suspension and brake
यह बेमिसाल इलेक्ट्रिक स्कूटर के सस्पेंशन की बात करे तो इसमें दोनो साइड में शानदार UPSID यूपीएसआइड डाउन फोर्क सस्पेंशन दे रखा है। और ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो यह स्कूटर में MP3 टाइप के दोनो टायर दिए गए है। और इसमें डिस्क ब्रेक हुए है।
Polytron Fox-S Electric Scooter Rivals :
यह शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के भारतीय बाजार में लॉन्च होते ही इस स्कूटर का सीधा मुकाबला Buydeem, FRICON, OLA S1 Pro Gen 2 और Ather 450X Gen 3 जैसी बड़ी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा।
Also Read : Suzuki GSX-8S price in India दमदार फीचर के साथ, भारत में इस दिन होगा लॉन्च