Realme 12X 5G स्मार्टफोन मात्र 10,999 रूपए में, शानदार कैमरा के साथ 5000 mAh बैटरी

Realme 12X 5G Price In India: Realme ने अपना Low बजट स्मार्टफोन इंडिया में लांच कर दिया है। जो Realme 12X 5G है जोकि केवल 10,999 रूपए में मिलने वाला है इसमें में आपको 5000 mAh बैटरी के साथ 8GB की रैम देखने को मिल जाएगी।

Realme 12X 5G Price In India
Realme 12X 5G Price In India

Realme 12X 5G Price In India :

Realme 12X 5G स्मार्टफोन की इंडिया में शुरुआती कीमत 10,999 रुपये रखी है जिसमे 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी गई है। फ़ोन के 6GB रैम ओर 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 12,499 रुपये देखने को मिल जायेगी। Realme 12X 5G स्मार्टफोन में 8GB रैम वाला वेरिएंट भी देखने को मिल जाएगा जिसकी कीमत 14,999 रुपये है।

Realme 12X 5G Featurs :

Realme 12X 5G Display :-

डिसप्ले की बात करे तो इसमें 6.72 inch Full HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है जो बहुत ही बेहतरीन डिस्प्ले है। Display 120Hz की Refresh Rate सपोर्ट करता है यानी कि फ़ोन की डिस्प्ले बहुत स्मूथ वर्क करेगी।

Realme 12X 5G Battery :

इस मोबाइल में 5000 mAh की बैटरी मिलती है जो की पूरा दिन चल सकती है। इतनी बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें 45 W का सुपर फ़ास्ट चार्जिंग मिलता है। इस बैटरी को फुल चार्ज होने में 40 मिनिट का टाइम लगता है।

Realme 12X 5G Processor :

इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 6100 + का प्रोसेसर मिलता है जो की 6 nm 5G चिप के साथ आता है। जिससे मोबाइल का परफॉरमेंस अधिक दमदार हो जाता है। यह एक ऐसा मोबाइल है जिसमें ऐसा प्रोसेसर इतनी सस्ती कीमत के मोबाइल में मिलने वाला है।

Realme 12X 5G RAM & Storage :

इस फ़ोन में 4GB ,6GB ,और 8GB रेम मिलती ही। सभी रेम के साथ 128GB स्टोरेज मेमोरी मिलती है। इसके 8GB वाले वेरिएंट में आपको रेम बढ़ाने का ऑप्शन मिलता है जिससे आप रेम को 16GB तक कर सकते हो। और इसकी स्टोरज कैपेसिटी को 2TB तक बढ़ा सकते हो।

Realme 12X 5G Camera :

इस फ़ोन में रियर कैमरा 50MP AI Camera और आगे साइड 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जो की बेहतरीन फोटो लेने के काबिल है।

FeatureSpecification
Display6.72-inch Full HD+ (1080 x 2400 pixels), 120Hz refresh rate
ProcessorMediaTek Dimensity 6100+ 5G (6nm)
RAM6GB/8GB LPDDR4X
Storage128GB UFS 2.2, expandable up to 2TB via microSD card
Rear CameraDual Camera System: 50MP (wide) + 2MP (depth)
Front Camera8MP
Battery5000mAh
Charging45W SuperVOOC fast charging
DesignTrendy Watch Design, 7.69mm ultra-slim

Realme 12X 5G Launch Date in India :

Realme 12X 5G इंडिया में 2 april 2024 को लॉन्च हो चूका है। जिसे आप Flipkart पर से खरीद सकते हो। इसका सेल् 5 april को 12 बजे निकले वाला है।

Realme 12X 5G Color

Realme 12X 5G दो कलर वेरिएंट में आता है जिससे यह एक काफी शानदार और प्रीमियम लगता है। जिसमे Twilight Purple और Woodland Green दो कलर मिलते है।

Realme 12X 5G Conclusion:

Realme 12X 5G एक शानदार और प्रीमियम मोबाइल है जो की इस कीमत में मिलता है ,जिसमे दो कलर मिलते है और साथ में 50MP का बैक कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। मेरे हिसाब से तो यह फ़ोन जरूर खरीदना चाहिए।

also read : बेस्ट पांच In Display Fingerprint Mobile बीस हज़ार से कम कीमत में

Best Smartphone Under 30000: 30 हजार के अंदर ये है सबसे शानदार स्मार्टफोन

Best Smartphone Under 20000 In india: 20k में लेकर जाए ये शानदार मोबाईल

Leave a Comment